सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? जानें कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम कहां, कैसे चेक करें

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम की घोषणा की जायेगी. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | July 31, 2023 11:08 AM

CBSE Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है. पिछले रुझानों के अनुसार, बोर्ड आमतौर पर परीक्षा के 10-15 दिनों के भीतर कंपार्टमेंट परिणाम घोषित करता है. आगे पढ़ें रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें.

10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम कहां चेक करें

सीबीसीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर, छात्र निम्नलिखित वेबसाइटों पर सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट देख सकेंगे:

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

इनके अलावा, छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है.

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

सीबीएसई ने कक्षा 10 की कंपार्टमेंट या पूरक परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की थी और कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. सीबीएसई ने कंपार्टमेंट छात्रों के लिए 6 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की. बोर्ड पहले 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परिणाम और फिर 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • अब नतीजों पर जाएं.

  • आवश्यकतानुसार कक्षा 10 या कक्षा 12 के कंपार्टमेंट परिणाम के लिए लिंक खोलें.

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • अगले पेज पर अपना कंपार्टमेंट रिजल्ट देखें.

  • पेज डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें.

Also Read: एसएससी जेई परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1324 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Next Article

Exit mobile version