केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जनवरी – 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट कैसे करें चेक
-
सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाना होगा. उसके बाद
-
CTET JANUARY – 2024 Result वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
CTET JANUARY – 2024 Result ऑप्शन पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी सीधे उस पेज पर चले जाएंगे, जहां अपना रिजल्ट चेक किया जा सकता है.
-
अभ्यर्थी को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर डालना होगा.
-
रोल नंबर डालने के बाद सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
Also Read: CBSE ने 10वीं और 12वीं परीक्षा से पहले स्कूल, छात्र और अभिभावकों के लिए जारी किया सर्कुलर
21 जनवरी को सीबीएसई ने लिया था एग्जाम
मालूम हो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 21 जनवरी, 2024 को सीटीईटी परीक्षा का आयोजित किया था. एग्जाम में करीब 84 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
Also Read: Board Exam 2024 से ठीक पहले CBSE की एडवाइजरी जारी, किया सावधान
साल में दो बार आयोजित होता है CTET परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक साल में दो बार आयोजित होता है. एक बार जुलाई सत्र में आयोजित की जाती है, उसके बार दिसंबर सत्र में इसका आयोजन किया जाता है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 6 और कक्षा 6 से 8वीं तक छात्रों को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे.
CTET के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता
सीटीईटी के लिए पात्र होने के लिए, प्राथमिक स्तर के शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवार को न्यूनतम 45% कुल अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों को उनके लिए निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा करना आवश्यक है. जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए CTET बहुत मायने रखता है.