18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE Result 2020: 99.6 फीसदी अंक लाकर बंगाल टॉपर बनी रामगढ़ की बेटी आस्था, देश में पाया दूसरा स्थान

कहते हैं कि कठिन परिश्रम (hard work) वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है. सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर रामगढ़ (ramgarh) की बेटी ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त पश्चिम बंगाल टॉपर (West bengal topper) बनी और पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त की. जानकारी के अनुसार चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी आस्था ए के वर्मा कोलकाता के बिरला भारती स्कूल (Birla bharti school) से सीबीएसई (CBSE 2020 Results) दसवीं की परीक्षा में 498 अंक (99.6 फीसदी) प्राप्त कर पश्चिम बंगाल टॉपर बनी. छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि से झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम रोशन की. छात्रा आस्था को गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 100, विज्ञान में 99, हिंदी में 99, अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त की है.

चितरपुर : कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है. सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर रामगढ़ की बेटी ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त पश्चिम बंगाल टॉपर बनी और पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त की. जानकारी के अनुसार चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी आस्था ए के वर्मा कोलकाता के बिरला भारती स्कूल से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 498 अंक (99.6 फीसदी) प्राप्त कर पश्चिम बंगाल टॉपर बनी. छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि से झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम रोशन की. छात्रा आस्था को गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 100, विज्ञान में 99, हिंदी में 99, अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त की है.

लारी गांव में हर्ष का माहौल

आस्था के पिता डॉ कैलाश प्रसाद वर्मा दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकाता में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है. जबकि मां अर्चना वर्मा गृहणी है. छात्रा के पिता ने बताया कि 499 अंक लाने वाले देश के टॉपर बने है. जबकि मेरी बेटी 498 अंक लाकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त की है. छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों और सुकरीगढ़ा लारी गांव में हर्ष का माहौल है. छात्रा के चाचा निरंजन प्रसाद ने आस्था को बधाई दी है. वहीं परिजनों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनायी.

Also Read: CBSE Result 2020 : नोएडा की जुड़वा बहनों के सीबीएसई 12वीं में नंबर भी आए एक जैसे, क्या है मान्या-मानसी की कहानी

इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती है आस्था

आस्था ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि सच्ची मेहनत और लगन ही लक्ष्य प्राप्ति की ओर ले जाती है. उन्होंने बताया की वे फिलहाल आईआईटी की तैयारी कर रही है. छात्रा को कंप्यूटर साइंस में दिलचस्पी है. आस्था इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें