चितरपुर : कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है. सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर रामगढ़ की बेटी ने 99.6 फीसदी अंक प्राप्त पश्चिम बंगाल टॉपर बनी और पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त की. जानकारी के अनुसार चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी आस्था ए के वर्मा कोलकाता के बिरला भारती स्कूल से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 498 अंक (99.6 फीसदी) प्राप्त कर पश्चिम बंगाल टॉपर बनी. छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि से झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम रोशन की. छात्रा आस्था को गणित में 100, सामाजिक विज्ञान में 100, आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में 100, विज्ञान में 99, हिंदी में 99, अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त की है.
लारी गांव में हर्ष का माहौल
आस्था के पिता डॉ कैलाश प्रसाद वर्मा दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कोलकाता में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है. जबकि मां अर्चना वर्मा गृहणी है. छात्रा के पिता ने बताया कि 499 अंक लाने वाले देश के टॉपर बने है. जबकि मेरी बेटी 498 अंक लाकर देश में दूसरा स्थान प्राप्त की है. छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों और सुकरीगढ़ा लारी गांव में हर्ष का माहौल है. छात्रा के चाचा निरंजन प्रसाद ने आस्था को बधाई दी है. वहीं परिजनों ने मिठाई बांट कर खुशियां मनायी.
इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहती है आस्था
आस्था ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि सच्ची मेहनत और लगन ही लक्ष्य प्राप्ति की ओर ले जाती है. उन्होंने बताया की वे फिलहाल आईआईटी की तैयारी कर रही है. छात्रा को कंप्यूटर साइंस में दिलचस्पी है. आस्था इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दी है.