CCL 2023: यहां देखें सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का लाइव स्ट्रीमिंग, टीम, प्लेयर्स और शेड्यूल की पूरी जानकारी

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत 18 फरवरी से हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इस गेम का आनंद उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि- आप कहां से इस गेम का आनंद उठा सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | February 21, 2023 12:40 PM
an image

Celebrity Cricket League 2023: देश में क्रिकेट के लिए लोगों के प्यार को तो सभी जानते हैं. यहां इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में अगर आप भी क्रिकेट लवर की केटेगरी में आते हैं तो आपके लिए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 फरवरी से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में आप अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज को क्रिकेट खेलते देख पाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं है और इसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में आप मुंबई हीरोज की तरफ से रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, बॉबी देओल और कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को खेलते देख पाएंगे, वहीं दक्षिण भारत के तरफ से किच्छा सुदीप और अखिल अक्किनेनी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

CCL 2023 Schedule

18 फरवरी को शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 19 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और टोटल 19 मैच खेले जाएंगे.

Ccl 2023: यहां देखें सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का लाइव स्ट्रीमिंग, टीम, प्लेयर्स और शेड्यूल की पूरी जानकारी 2
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को कुल 9 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. आप अगर चाहें तो इसे नीचे बताये गए चैनलों पर देख सकते हैं.

  • ज़ी अनमोल सिनेमा – हिंदी

  • और चित्र – अंग्रेजी

  • ज़ी थिराई – तमिल

  • ज़ी सिनेमालू – तेलुगु

  • ज़ी पिचर – कन्नड़

  • फूल टीवी – मलयालम

  • पीटीसी पंजाबी – पंजाबी

  • ज़ी बांग्ला सिनेमा – बांग्ला

  • ज़ी बाइस्कोप – भोजपुरी

यहां देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

क्रिकेट लवर्स Zee5 ऐप पर मैचों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के YouTube पेज- https://www.youtube.com/@ccl पर हाइलाइट देख सकते हैं.

ये हैं टीमें और खिलाड़ियों की सूची बंगाल टाइगर्स

उदय, इंद्राशीष, मोहन, सुमन, जॉय, जो, यूसुफ, जीतू कमल, जैमी, रत्नदीप घोष, आनंद चौधरी, सैंडी, आदित्य रॉय बनर्जी, अरमान अहमद, मंटी, राहुल मजूमदार, गौरव चक्रवर्ती, बोनी और सौरव दास.

मुंबई हीरोज

सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, सोहेल खान, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भेरवानी, शरद केलकर, अपूर्व लखिया, समीर कोचर, सिद्धांत मुले, माधव देओचके, फ्रेडी दारुवाला, वत्सल सेठ, आदर्श बालकृष्ण, रजनीश दुगली , निशांत दहिया, नवदीप तोमर, संदीप जुवाटकर, जतिन सरना और अमित सियाल.

चेन्नई राइनोस

आर्य, विष्णु विशाल, जिवा, विक्रांत, शांतनु, पृथ्वी, अशोक सेलवन, कलाई अरासन, मिर्ची शिव, भरत निवास, रमण, सत्य, दशरथन, शरण, आधव और बालासरवनन.

पंजाब दे शेर

सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना, गुरप्रीत घुग्गी, बिन्नू ढिल्लों, जस्सी गिल, राहुल देव, गेवी चहल, देव खरौद, गुलजार चाहर, बब्बल राय, आर्यमान सप्रू, नवराज हंस, युवराज हंस, मुकुल देव, अर्जन बाजवा और हरमीत सिंह.

केरल स्ट्राइकर्स

कुंचाको बोबन, आसिफ अली, राजीव पिल्लई, उन्नी मुकुंदम, अर्जुन नंदकुमार, इंद्रजीत सुकुमारन, सिद्धार्थ मेनन, मणिकुट्टन, विजय येसुदास, शफीक रहमान, विवेक गोपन, सैजु कुरुप, विनू मोहन, निखिल के मेनन, प्रजोद कलाभवन, एंटनी पेपे, जीन पॉल लाल, संजू शिवराम, सिजू विल्सन, और प्रशांत अलेक्जेंडर.

कर्नाटक बुलडोजर

प्रदीप, राजीव एच, सुदीप किच्चा, सुनील राव, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्ना, शिव राजकुमार, गणेश, कृष्ण, सौरव लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरुप भंडारी, नंद किशोर और सागर गौड़ा.

भोजपुरी दबंग

मनोज तिवारी, रवि किशन, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान, अयाज खान, जय यादव, विकास सिंह विरप्पन, अजॉय शर्मा, शैलेश सिन्हा, दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, उदय तिवारी, अंशुमान सिंह राजपूत, खेसारी लाल यादव, विकास झा, बैवाव राय और सुधीर सिंह.

तेलुगु वारियर्स

अखिल अक्किनेनी, सचिन जोशी, अश्विन बाबू, धरम, आदर्श, नंदा किशोर, निखिल, रघु, सम्राट, तारक रत्न, तरुण, विश्व, प्रिंस, सुशांत, खय्यूम और हरीश।

Exit mobile version