Jharkhand News: CCL के अफसर अब ड्रेस कोड में आयेंगे नजर, कोयला अधिकारियों को मिलेगा लाभ

CCL के अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की कवायद चल रही है. अधिकारी एक जैसी ड्रेस पहने नजर आयेंगे. ड्रेस कोड लागू होने से अधिकारियों को कई लाभ भी मिलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 10:52 AM
an image

Dhanbad News: जल्द ही सीसीएल के अधिकारी एक जैसी ड्रेस पहने नजर आयेंगे. यहां अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की कवायद चल रही है. सीसीएल में इस समय 2200 अधिकारी कार्यरत हैं. सीसीएल फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की अगली बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. ड्रेस कोड के मुताबिक, सीसीएल के पुरुष अधिकारी काले रंग की पैंट, लाइट ब्लू शर्ट और ब्लू व ब्लैक ब्लेजर पहने नजर आयेंगे. जबकि, महिला अधिकारी ब्लू रंग की सलवार-सूट या लाइट ब्लू साड़ी पहने दिखेंगी. इससे अधिकारियों को टैक्स में भी राहत मिलेगी.

ड्रेस कोड के प्रस्ताव को हरी झंड़ी दी थी

गौरतलब है कि पिछले दिनों कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल एफडी ने ड्रेस कोड के प्रस्ताव को हरी झंड़ी दी थी. जबकि, एनसीएल आदि में पहले से ही ड्रेस कोड लागू है. सीसीएल एफडी से मंजूरी मिलने के बाद एसओपी तैयार कर कंपनी में अफसरों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. कंपनी के सभी अधिकारी ड्रेस कोड में ऑफिस आयें, यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) की होगी.

कैसा रहेगा ड्रेस

  • पुरुष अफसर के लिये काली पैंट, लाइट ब्लू शर्ट, ब्लू व ब्लैक ब्लेजर पहने नजर आयेंगे.

  • महिला अफसर के लिये ब्लू सलवार-सूट और लाइट ब्लू साड़ी पहने दिखेंगी.

Also Read: कोल इंडिया के कर्मचारियों को 19 प्रतिशत वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ, जानें हर माह कितनी मिलेगी राशि

कोयला अधिकारियों को मिलेगा लाभ

ड्रेस कोड लागू होने से कोयला अधिकारियों को लाभ होगा. उन्हें टैक्स में लाभ मिलेगा. इस मामले को लेकर पिछले दिनों एसोसिएशन और सीएमडी के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी है. अगामी एफडी में संबंधित प्रस्ताव को पारित कर इसे लागू किया जायेगा.

– डीएन सिंह, अध्यक्ष, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन, सीसीएल

Exit mobile version