17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: चतरा में सीसीएल कर्मी की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Crime News|संजय हर दिन की तरह ड्यूटी करके अपने घर होन्हे पहुंचे थे. शाम 7 बजे फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकले. इसके बाद वह लापता हो गये. काफी वक्त के बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

Jharkhand Crime News: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली में कार्यरत सीसीएल कर्मी संंजय कुमार (45) की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है. उसका शव घर से चार किलोमीटर दूर शिवपुर-टोरी रेलवे लाईन में गोडवार के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला. रेलवे परिचालन के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया है. मृतक आम्रपाली कोल परियोजना में डीजी ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे.

डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ शंभू सिंह व थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इसके बाद डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच में जुट गयी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News: चतरा में हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, विरोध में घंटों सड़क जाम
शाम 7 बजे के बाद लापता हो गये थे संजय

जानकारी के अनुसार, संजय हर दिन की तरह ड्यूटी करके अपने घर होन्हे पहुंचे थे. शाम 7 बजे फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकले. इसके बाद वह लापता हो गये. काफी वक्त के बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

ट्रेन के ड्राइवर ने शिवपुर-टोरी लाइन पर देखा शव

सूचना के बाद थाना प्रभारी रात में ही होन्हे गांव पहुंचे. परिजनों से जानकारी ली. शुक्रवार सुबह एक ट्रेन ड्राइवर ने शिवपुर-टोरी रेलवे लाइन पर गोड़वार के समीप रेलवे ट्रैक पर एक शव होने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद संजय के पुत्र दीपक कुमार वहां पहुंचा और अपने पिता के शव की पहचान की.

Also Read: झारखंड : चतरा में नवजात को बेचे जाने पर एक्शन में आयी पुलिस, बोकारो से किया बरामद
एसडीपीओ बोले- हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है

एसडीपीओ ने कहा कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका दिया गया. कहा कि उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर की है.

मगध व आम्रपाली क्षेत्र में हत्या से सनसनी

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व संजय को फोन पर धमकी भी मिली थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पहली बार मगध व आम्रपाली क्षेत्र में हत्या होने से सनसनी फैल गयी है. हत्या की इस घटना के सामने आने के बाद से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.

Also Read: झारखंड : इनामी नक्सली मनोहर गंझू दस्ते के 4 सहयोगी चतरा के टंडवा से गिरफ्तार, बाइक समेत नक्सली पर्चा बरामद
दो साल पहले लातेहार क्षेत्र में हुआ था मर्डर

दो वर्ष पूर्व मगध कोल परियोजना क्षेत्र के लातेहार क्षेत्र में युगल गंझू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके पूर्व वर्ष 2010 में भी सीसीएल कर्मी सोपारम गांव निवासी एनके पाठक का अपहरण किया गया था. 60 घंटे के बाद उसे अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया था.

संजय पर पूर्व में भी हुआ था जानलेवा हमला

सीसीएल कर्मी संजय कुमार पर वर्ष 2018 में भी जानलेवा हमला हुआ था. संजय सीसीएल के प्राइवेट अमीन शंभु प्रसाद राणा के साथ हजारीबाग जा रहे थे. रास्ते में कटकमदाग थाना क्षेत्र के जंगल में दोनों पर गोली चलायी गयी थी. इसमें अमीन शंभु की मौत हो गयी थी, जबकि संजय को हाथ में गोली लगी थी. इस संबंध में कटकमदाग थाना में मामला दर्ज हुआ था. बाद में मृतक अमीन के परिजनों ने आवेदन देकर संजय कुमार को भी मामले में आरोपी बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें