Loading election data...

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने जनरल रावत की तस्वीर को हाथों में लेकर दो मिनट का मौन रखा और मां गंगा से शहीदों के लिए प्रार्थना की. आरती में शामिल होने आए लोगों ने भी अर्चकों के साथ दो मिनट का मौन रखा

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 10:28 PM
undefined
वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 8

CDS Bipin Rawat News Update: कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 जवानों को काशी में श्रद्धांजलि दी गई. काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 9

गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने जनरल रावत की तस्वीर को हाथों में लेकर दो मिनट का मौन रखा और मां गंगा से शहीदों के लिए प्रार्थना की.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 10

आरती में शामिल होने आए लोगों ने भी अर्चकों के साथ दो मिनट का मौन रखा और नम आंखों से देश के जाबांजों को श्रद्धांजलि दी. मोक्ष दायनी के तट पर दीपों से शत-शत नमन लिखकर सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 11

चार साल पहले सेना के कार्यक्रम में बिपिन रावत दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. उन्हें काशी से बेहद लगाव था.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 12

उन्होंने वाराणसी दौरे पर पत्नी के साथ मां गंगा की आरती और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद लिया था.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 13

काशी विश्वनाथ मंदिर से बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि काशी वाकई में त्रिलोक से न्यारी और अद्भुत आध्यात्मिक शहर है. यहां आकर नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

वीर सपूतों के लिए काशी गमगीन, गंगा आरती के दौरान बिपिन रावत समेत तमाम शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 14

काशी में दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत शहीदों मोक्ष दायनी के तट पर दीपों से श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संस्था अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत अन्य ने की.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: अद्भुत वाराणसी में भव्य गंगा आरती की तैयारी, पीएम मोदी भी आयोजन में होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version