कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बंगाल से चार नये चेहरों को शामिल किया गया. उत्तर 24 परगना जिला के बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खबर मिलते ही ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में मतुआ समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गयी.
ठाकुरबाड़ी में मतुआ भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मतुआ समुदाय के लोग ढोल-ढाक, घंटा व डंका बजाकर व नाच-कीर्तन करते हुए रैली निकाले. इसके साथ ही हरिचांद गुरुचांद ठाकुर के मंदिर में भी भक्तों ने आनंद के इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा की.
मतुआ भक्तों का कहना है कि शांतनु ठाकुर मंत्री होंगे, यह सुनकर उन्हें बहुत खुशी हुई है. मतुआ समाज का लंबे समय से आंदोलन अब सफल होने जा रहा है. मतुआ समुदाय के कार्यकारी अध्यक्ष तपन किरण मजूमदार ने बताया कि मतुआ समुदाय लंबे समय से वंचित रहा है. मतुआ समाज शुरू से ही लड़ाई करता आया है. यह मतुआ समाज के लिए खुशी की बात है. हम चाहते हैं कि वह देश के लिए काम करें.
Also Read: बंगाल के नीशीथ प्रमाणिक मोदी कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री, शांतनु ठाकुर, जॉन बारला और सुभाष ने भी ली शपथ
शांतनु ठाकुर के मंत्री बनाये जाने को लेकर मतुआ समुदाय की प्रमुख ममता बाला ठाकुर ने कहा कि शांतनु ठाकुर सांसद होकर लोगों की आशा और उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाये. अगर सांसद होकर लोगों का काम नहीं कर पाये, तो मंत्री बन कर ही क्या होगा. मंत्री होने से सिर्फ उनका व्यक्तिगत लाभ होगा. इससे मतुआ समाज का कोई लाभ नहीं होने वाला.
मालूम हो कि मुकुल राय के भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में जाने के बाद ही बनगांव में दिलीप घोष की एक बैठक हुई थी, जिसमें बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर के अलावा तीन अन्य विधायक भी अनुपस्थित थे. माना जा रहा है कि मतुआ समाज और शांतनु ठाकुर की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गयी.
Posted By: Mithilesh Jha