23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा से स्थानीय नीति और OBC बिल पारित होने पर खरसावां में जश्न,विधायकों ने CM हेमंत को दी बधाई

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में स्थानीय नीति और आरक्षण विधेयक पारित होने पर खरसावां में JMM कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं, सरायकेला-खरसावां जिला के तीन विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन को बधाई दी.

Jharkhand News: शुक्रवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र में हेमंत सरकार ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण विधेयक पारित करने पर राज्य में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. सरायकेला-खरसावां जिला के तीन विधायक सरायकेला विधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गगराई और ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया.

Undefined
झारखंड विधानसभा से स्थानीय नीति और obc बिल पारित होने पर खरसावां में जश्न,विधायकों ने cm हेमंत को दी बधाई 2

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई

इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक रहा. खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं आरक्षण के प्रावधानों में संशोधन से संबंधित विधेयक विधानसभा में बहुमत से पारित कर राज्य सरकार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने आदिवासी-मूलवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई.

खरसावां में झामुमो नेताओ ने निकाला जुलूस

इधर, झारखंड विधानसभा में  1932 खतियान आधारित स्थानीयता और नियुक्ति तथा सेवाओं में आरक्षण वृद्धि का विधेयक पारित होने की खुशी में झामुमो ने खरसावां में जुलूस निकाला. खरसावां शहीद पार्क के गेट से खरसावां चांदनी चौक का भ्रमण कर पुनः झामुमो कार्यालय में संपन्न हुई. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया गया. जगह- जगह लोगों के बीच लड्डू बांटे गए.

Also Read: झारखंड विधानसभा से स्थानीय नीति और OBC आरक्षण बिल पारित होने पर खूंटी में JMM कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हेमंत सरकार ने जो वादा किया, उसे पूरा किया

इस मौके पर झामुमो नेताओ ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों से जो वायदा किया, उसे पूरा भी किया. आनेवाली कई पीढ़ियों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. इस जुलूस में मुख्य रूप से अर्जुन गोप, अनूप सिंहदेव, अमर सिंह हांसदा, रानी हेम्ब्रम, भवेश मिश्रा, सानगी हेम्ब्रम, अरूण जामुदा, ललन तिवारी, तुलसी महतो, बबलु हेम्ब्रम, दिनेश कुभंकार, पिंटू महतो, लालू हांसदा, दिनेश महतो, कृष्णा चंद्र प्रधान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें