23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई की एक और मार! घर बनाना हुआ मुश्किल, सितंबर में 15-20 रुपया महंगी हुई सीमेंट, दालों की कीमत भी बढ़ी

सितंबर महीने में सीमेंट कंपनियां 15 से 20 रूपये प्रति बैग दाम बढ़ा चुकीं हैं. मगर, अभी यह कीमत और बढ़ने की उम्मीद है. मानसून के मौसम में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कम रहने के चलते हर साल जुलाई-अगस्त में दाम घटते हैं. मगर, इस साल यह दाम कम नहीं हुए.

Bareilly : अब घर, दुकान या कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाना भी महंगा हो गया है. सितंबर महीने में सीमेंट कंपनियां 15 से 20 रूपये (50 किलो सीमेंट का हर एक बैग) प्रति बैग दाम बढ़ा चुकीं हैं. मगर, अभी यह कीमत और बढ़ने की उम्मीद है. मानसून के मौसम में कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कम रहने के चलते हर साल जुलाई-अगस्त में दाम घटते हैं. मगर, इस साल यह दाम कम नहीं हुए, लेकिन अब सितंबर के महीने में निर्माण गतिविधियां फिर बढ़ रही हैं. इसलिए अधिक डिमांड होती है. इसका फायदा लेने के लिए सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.

एसीसी कंपनी के सीमेंट का बैग 390 रूपये से 395 रूपये तक था.मगर, अब 410 से 420 रूपये हो गया है. इसके साथ ही श्री कंपनी का जंगरोधक सीमेंट 350 से 475 रूपये प्रति बैग, अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत 380 से 400 रूपये प्रति बैग बिक रहा है. हालांकि, अचानक सीमेंट के दाम बढ़ने से बिक्री में कमी आई है, लेकिन सीमेंट कंपनियों को अक्टूबर-नवंबर माह में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

Also Read: बरेली: PWD ठेकेदार को दबंग ने पीलीभीत में न घुसने की दी चेतावनी, टेंडर वापस न लेने पर धमकाया, FIR दर्ज
दशहरा- दिवाली पर बढ़ते हैं निर्माण कार्य

मानसून के दौरान निर्माण कार्य बंद हो जाते हैं. मगर, अक्टूबर और नवंबर में दशहरा- दिवाली के दौरान निर्माण कार्य शुरू होते हैं. दशहरा और दीवाली को शुभ माना जाता है. इसलिए भी लोग नए काम की शुरुआत करते हैं. इस दौरान नए मकानों की बुकिंग काफी संख्या में होती है.

सरिया के दाम स्थिर

सीमेंट कंपनियों के दाम बढ़ने के बाद सरिया के दाम में कमी आने की उम्मीद थी. मगर, इस बार सरिया के दाम में भी कमी नहीं आई है. बताया जाता है कि अक्टूबर-नवंबर में सरिया के दाम और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, इस समय केबीएस की सरिया 6200 से 6500 रूपये क्विंटल तक है, तो वहीं टाटा, पैंथर और सेल की सरिया 7 हजार रूपये क्विंटल से अधिक महंगी है.

ईंट भी महंगी

इस साल बरेली मंडल के भट्टों पर ईंट की कमी है. बताया जाता है कि ईंट के दाम भी बढ़ने लगे हैं. यहां ईंट 5000 से 6000 रूपये प्रति हजार है. मगर, ईंट के दाम बढ़ाने की भी तैयारी चल रही है.

सब्जी-दालों के भी बढ़ने लगे दाम

पिछले कुछ समय में टमाटर की कीमतों में कमी आई है. मगर, आलू, तुरई, लौकी के दाम कम नहीं हुए हैं. गर्म मसालों के साथ ही दालों की कीमत बड़े है. बताया जाता है कि 130 से 140 रूपये किलो तक बिकने वाली अरहर की दाल 160 से 165 रूपये किलो तक बिक रही है. इसके साथ ही मसूर, उर्द और चने की कीमत भी बढ़ोत्तरी हुई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें