केंद्र ने मॉडल प्रश्नपत्र में ‘आजाद कश्मीर’ के सवाल पर मांगी रिपोर्ट, बंगाल सरकार ने कार्रवाई की कही बात

मंत्रालय ने इस प्रश्न के संबंध में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग से कार्रवाई रिपोर्ट के साथ एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.’विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां इसे एक ‘जिहादी साजिश’ करार दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 7:48 AM

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने माध्यमिक (10वीं) की बोर्ड परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र में छात्रों से नक्शे पर ‘आजाद कश्मीर’ को चिह्नित करने के लिए कहे जाने के मामले में राज्य सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के एक मॉडल प्रश्न को लेकर सामने आयी खबरों को गंभीरता से लिया है, जिसमें छात्रों को भारत के नक्शे पर ‘आजाद कश्मीर’ की पहचान करने के लिए कहा गया है.

सूत्र ने कहा, ‘मंत्रालय ने इस प्रश्न के संबंध में पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग से कार्रवाई रिपोर्ट के साथ एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.’विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां इसे एक ‘जिहादी साजिश’ करार दिया है, वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इसे एक गलती बताते हुए स्पष्ट किया है कि वह इसका समर्थन नहीं करती है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने स्वीकार किया है कि स्वायत्त निकाय द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी हुई है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बोर्ड ने एक शुद्धिपत्र जारी कर कहा कि प्रश्न को ‘आजाद कश्मीर’ के बजाय ‘कश्मीर’ के रूप में पढ़ा जाना चाहिए. बता दें कि आजाद या मुक्त कश्मीर पाकिस्तान द्वारा अपने प्रशासन के तहत राज्य के पश्चिमी भाग के संदर्भ में इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है. भारत इस क्षेत्र को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) कहता है. यह 1947 से दोनों देशों के बीच एक ज्वलंत मुद्दा है.

क्या है प्रश्नपत्र में ‘आजाद कश्मीर’ का मामला

स्कूलों की प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों को संकलित कर हाल में माध्यमिक का मॉडल प्रश्नपत्र प्रकाशित किया गया है. मालदा के रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर के प्रश्नपत्र में विवादित सवाल किया गया है. आरोप है कि प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों को भारत के नक्शे में ‘आजाद कश्मीर’ चिह्नित करने को कहा है. इसी सवाल पर विवाद हो रहा है.

शिक्षा बोर्ड ने कहा-गलती सुधारी जा रही है

राज्य में माध्यमिक (10वीं) परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र से जुड़ा एक चित्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है, जिसमें छात्रों से नक्शे पर ‘आजाद कश्मीर’ को चिह्नित करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने संपर्क करने पर स्वीकार किया कि स्वायत्त निकाय द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी हुई है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. श्री गांगुली ने कहा : हमने विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रदान किये गये प्रश्नपत्रों का संकलन प्रकाशित किया है. ऐसे ही एक प्रश्नपत्र में इस गलती का पता चला. मामले की जांच की जा रही है और संपादकीय टीम के उन सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जिन्हें मॉडल प्रश्न पत्र की प्रूफ-रीडिंग का काम सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर संशोधित प्रश्न पत्र जारी करने की प्रक्रिया चल रही है और गलती में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

केंद्रीय मंत्री का आरोप, यह देश तोड़ने की साजिश रचने के समान है

राज्य के टेस्ट पेपर में ‘आजाद कश्मीर’ चिह्नित करने से संबंधित प्रश्न को लेकर उठे विवाद पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर आलोचना की. वह बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट के पास गौरीपुर काली मंदिर में पूजा करने पहुंची थीं. वहां पूजा-अर्चना के पश्चात मॉडल प्रश्नपत्र में ‘आजाद कश्मीर’ से जुड़े एक सवाल को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है. जिसके लिए (कश्मीर के लिए) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति के बल पर देश के नागरिकों ने बहुमत दिया. उस कलंक को खत्म किया और अगर यदि बंगाल में ऐसी घटना हो रही है, तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां की मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए. यह देश को तोड़ने की साजिश रचने के समान है. मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version