वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर को भूल गयी केंद्र और राज्य सरकार, माले विधायक बोले- उनकी धरोहर को बचाना जरूरी
jharkhand news: रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ स्थित लातेहार के जोगनाटांड में वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 164वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान माले विधायक विनोद सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर वीर शहीद को भूलने का आरोप लगाया.
Jharkhand news: लातेहार जिला के जोगनाटांड में अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद की ओर से वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 164वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर शामिल हुए माले विधायक विनोद सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकार नीलांबर-पीतांबर जैसे महानायकों को भूल गयी है. हमें उनकी धरोहरों को बचाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत है.
महापुरुषों के वंशजों को नहीं करता कोई याद
माले विधायक श्री सिंह ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन देश को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले महापुरुषों के वंशज एवं उनके घर-गांव की स्थिति काफी दयनीय है. आज देश के उद्योगपति समृद्ध हो रहे हैं, वहीं नीलांबर-पीतांबर, शहीद भगत सिंह जैसे वीर योद्धाओं को याद करने वाला कोई नहीं है.
वीर शहीद के गांव का होगा विकास : डीसी
इस मौके पर डीसी अबु इमरान ने शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए नीलांबर-पीतांबर को देश का सच्चा सपूत बताया. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया. उन्होंने वीर शहीद के गांव कोने में विकास योजनाएं संचालित कर समृद्ध करने की बात कही. इस मौके पर नीलांबर-पीतांबर के वंशज रामनंदन सिंह, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव समेत कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
Also Read: गुमला के नवरत्नगढ़ में नागवंशी राजा दुर्जन शाह का मिला महल, रानी तालाब में छुपे हैं कई रहस्य
वीर शहीद के गांव कोने में मना शहादत दिवस
इस कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, जिप सदस्य महेश सिंह, विनोद उरांव व आशा देवी, महावीर सिंह खरवार, डा शशि सुमन खरवार, बिरजू राम, गोपाल प्रसाद, अयोध्या सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, रघुपाल सिंह, राजधानी यादव, बिरसा मुंडा, मोहन लोहरा, लालमोहन सिंह, कन्हाई सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं, सदर प्रखंड के कोने ग्राम में शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया गया.
Posted By: Samir Ranjan.