स्नातक की योग्यता रखनेवाले युवाओं को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में बैंक ने अपनी विभिन्न शाखाओं में अप्रेंटिस के 5000 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आइये जानते हैं इस एक वर्षीय अप्रेंटिस के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं…
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 5000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 3 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को संबंधित जिलों में शाखाओं/ कार्यालयों में नियुक्त किया जायेगा.
कुल पद 5000
-
बिहार 526
-
झारखंड 46
-
महाराष्ट्र 629
-
गोवा 44
-
उत्तर प्रदेश 615
-
सिक्किम 16
-
अंडमान एवं निकोबार 1
-
पश्चिम बंगाल 362
-
ओडिशा 112
-
आंध्र प्रदेश 141
-
तेलंगाना 106
-
कर्नाटक 115
-
त्रिपुरा 6
-
मेघालय 8
-
मिजोरम 2
-
अरुणाचल प्रदेश 8
-
नागालैंड 7
-
मणिपुर 9
-
असम 135
-
दिल्ली 141
-
उत्तराखंड 41
-
राजस्थान 192
-
केरल 136
-
पुडुचेरी 1
-
तमिलनाडु 230
-
हिमाचल प्रदेश 63
-
जम्मू एवं कश्मीर 26
-
पंजाब 150
-
हरियाणा 108
-
छत्तीसगढ़ 134
-
चंडीगढ़ 43
-
मध्य प्रदेश 502
-
दादर एवं नागर हवेली एवं दीव 3
-
गुजरात 342
मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनेवाले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
न्यूनतम आयु 20 व अधिकतम आयु 28 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
रूरल/ सेमी-अर्बन ब्रांच में चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 10,000 रुपये, अर्बन ब्रांच में चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये व मेट्रो ब्रांच में चयनित उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व लोकल लैंग्वेज प्रूफ के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे. अन्य सभी उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 3 अप्रैल, 2023.
https://www.centralbankofindia.co.in/sites/default/files/Apprentice%20Notification%20.pdf