18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होने वाला है. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव शांति पूर्ण कराने के लिए अर्धसैनिक बल ( केंद्रीय वाहिनी ) को उतारने की बात कही गई थी.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ में वायु सेना के विमान से शुक्रवार को केंद्रीय वाहिनी की कई टुकड़ी उतरी. बताया जाता है की आगामी शनिवार को ही राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होने वाला है. कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव शांति पूर्ण कराने के लिए अर्धसैनिक बल ( केंद्रीय वाहिनी ) को उतारने की बात कही गई थी. गौरतलब है कि कल पंचायत चुनाव है और ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान के लिये चुनाव आयाेग की तरफ से कड़ी व्यवस्था की जा रही है. सभी जिलाें में केन्द्रीय बलों की तैनाती की जाएगी.

कल है पंचायत चुनाव

कल ही चुनाव होने वाला है और आज आनन-फानन में वायु सेना के विशेष हवाई जहाजों से पानागढ़ केंद्रीय वाहिनी पहुंची. यहां से इन केंद्रीय वाहिनी के जवानों को विभिन्न बसों के मार्फत सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भेजा गया. इस बाबत पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वायुसेना के बाहर की गई थी. सेना के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आज लेह से पांच कंपनी (आई टीबीआई ) बल तथा दो प्लाटून अर्धसैनिक बल अवतरण किया है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव: बीरभूम की जनसभा में भड़के बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार, बोले-बूथ लूटनेवालों को सिखाएं सबक
अर्धसैनिक बलों को विभिन्न जिलों के चुनावी क्षेत्रों में हुए रवाना

इस बीच सभी अर्धसैनिक बलों को विभिन्न जिलों के चुनावी क्षेत्रों में भेज दिया गया है .इस दौरान यहां पर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जयसवाल आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. बताया जाता है कि गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुनः एक सुनवाई के दौरान 11 जुलाई को होने वाली मतगणना के बाद भी 10 दिनों तक राज्य में केंद्रीय वाहिनी को बहाल रखने का निर्देश दिया है. चुनाव के बाद हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिये कोर्ट ने यह फैसला लिया है.

Also Read: बीरभूम में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 20 बम किया बरामद,आरोपी मकान मालिक फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें