17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे NCC कैडेट, वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकेंगे छात्र, जानें क्या मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार ने एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कोर को प्रोत्साहन देते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. इसका सर्वाधिक लाभ निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. जानकारी के अनुसार एनसीसी के पूर्ण स्ववित्तपोषण योजना (एफएसएफएफएस) के तहत एनसीसी कैडटों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इससे जिले के निजी स्कूलों के छात्र व छात्राएं भी एनसीसी में नामांकन ले पायेंगे.

केंद्र सरकार ने एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कोर को प्रोत्साहन देते हुए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. इसका सर्वाधिक लाभ निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मिलेगा. जानकारी के अनुसार एनसीसी के पूर्ण स्ववित्तपोषण योजना (एफएसएफएफएस) के तहत एनसीसी कैडटों की संख्या में बढ़ोतरी की गयी है. इससे जिले के निजी स्कूलों के छात्र व छात्राएं भी एनसीसी में नामांकन ले पायेंगे.

कॉलेजों में प्रवेश पाने में मदद मिलेगी

अररिया जिले के जिन निजी स्कूल में 500 के आसपास छात्र-छात्राओं का नामांकन है. वहां पर एनसीसी का प्रशिक्षण कार्य शुरू किया जायेगा. इसे 2021-22 शैक्षणिक सत्र से लागू किया जायेगा. जिले के निजी स्कूलों के निदेशकों ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि यह कदम एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने में सहयोग देगा. स्कूलों में सीमित रिक्तियों के कारण एनसीसी शुरू नहीं की जा सकती थी. अब इस योजना से छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा. उन्हें न केवल राष्ट्र निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा, बल्कि एनसीसी ए प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कॉलेजों में प्रवेश पाने में मदद मिलेगी.

एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने की मंजूरी

कैडेटों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, सामाजिक सेवा व सामुदायिक विकास गतिविधियों में भाग लेने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर शिविर, ट्रैक, पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, नेतृत्व विकास कैप्सूल में भाग लेने का अवसर मिलेगा. नयी शिक्षा नीति में एनसीसी को प्रोत्साहित करने के लिये यूजीसी व एआइसीटीइ ने अब विद्यार्थियों को एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने की मंजूरी दे दी है. यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.

Also Read: कोरोनाकाल में पटना के श्मशान घाटों पर धधकती रही चिताओं की आग, 50 दिनों के अंदर जले 6000 से अधिक शव
एनसीसी के छात्रों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

इस नयी पहल से एनसीसी के विद्यार्थी बी व सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के साथ ही अब उच्च प्रशिक्षण के लिये अकादमिक क्रेडिट भी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही केंद्रीय व राज्य सरकार की रोजगार प्रोत्साहन योजनाओं में भी अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के पात्र हो सकेंगे. निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. डिग्री के साथ बोनस अंक भी मिलेंगे. एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जायेगा. इस नये पाठ्यक्रम को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार छह सेमेस्टर व 24 क्रेडिट प्वाइंट में विभाजित किया गया है. यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अनुरूप है. जिससे एनसीसी के छात्रों को भविष्य में भी लगातार बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होते रहेंगे.

होंगे फायदे:

इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स सिद्धांत व व्यवहार आधारित है. सैन्य इतिहास पढ़ने के साथ शिविरों के माध्यम से छात्र मानचित्र व आंकलन, फील्डक्राफ्ट, युद्ध कौशल, हथियार प्रशिक्षण आदि प्राप्त कर सकेंगे. शारीरिक दक्षता विकसित करने के साथ आपदा प्रबंधन व राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन भी सीख सकेंगे. इससे युवाओं को सैन्य संगठनों में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी. निर्णय कौशल व समस्याओं का प्रभावी समाधान भी सिखाया जायेगा. जनरल इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स से युवाओं के पास सुरक्षा प्रबंधन के क्षेत्र में कुशल अनुभव के साथ डिग्री योग्यता भी होगी. प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट भी बन सकेंगे NCC कैडेट तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें