बरेली केंद्रीय जेल में चीफ से भिड़ा सिपाही, आरक्षी के किताब लाने पर हुआ विवाद, SSP से शिकायत के बाद जांच शुरू
Bareilly Central Jail: बरेली के केंद्रीय जेल में सिपाही के बैग से किताब निकलने पर जेल के चीफ ने सिपाही से की गाली-गलौज. इसका विरोध करने पर चीफ ने जेल में मौजूद एक जेलर से शिकायत की. जेलर ने सिपाही को बुलाकर दी गंदी-गंदी गालियां व की मारपीट.
बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित केंद्रीय जेल (सेंट्रल जेल) में एक सिपाही (आरक्षी) के किताब लाने पर सिपाही और जेलर के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच काफी देर कहासुनी हुई. इसकी शिकायत पर जेलर ने भी नाराजगी जताई. सिपाही ने जेलर पर गालियां देने के साथ ही सिपाही को पकड़वाकर पीटने का आरोप लगाया है. सिपाही ने किसी तरह खुद भागकर जान बचाने की बात कही. पीड़ित सिपाही ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को पत्र देकर शिकायत की. इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीगंज थाने में तैनात सिपाही दिलदार की 15 मार्च से सेंट्रल जेल में ड्यूटी चल रही है.
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड केसः अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी को बरेली पुलिस ने भेजा जेल, अब सद्दाम की तलाश में दबिश
सिपाही के बैग में संविधान की किताब मिलने पर जेलर को आया गुस्सा
बताया जाता है कि सिपाही जेल ड्यूटी करने पहुंचा था. इस दौरान सिपाही अपने साथ एक बैग ले गया था. इसमें एक संविधान की किताब थी. आरोप है कि जेल के मुख्य द्वार पर दाखिल होते ही चीफ बलराम सिंह और सिपाही सुरेंद्र यादव ने उसे अपने पास बुला लिया. इसके बाद सिपाही से बैग के बारे में जानकारी की. इस पर सिपाही ने बैग में किताबें होने की जानकारी दी. आरोप है कि किताब लाने की बात पर चीफ ने सिपाही से गाली-गलौज की. इसका विरोध करने पर चीफ ने जेल में मौजूद एक जेलर से शिकायत की.
प्रकरण की जांच पड़ताल शरू
आरोप है कि जेलर ने सिपाही को बुलाकर बिना कुछ सुने सिपाही को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं. किसी तरह सिपाही अपनी जान बचाकर जेल से बाहर आ गया. इसके बाद सिपाही ने बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल शरू करा दी है. प्रभारी डीआईजी जेल आरएन पांडे ने बताया कि सिपाही डेढ़ घंटे देरी से पहुंचा था. इसके साथ ही चेकिंग के दौरान बैग चेक करने से इंकार कर दिया. सिपाही ने अभ्रदता की. सिपाही को समझा दिया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली