18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CES 2024: लैपटॉप की दुनिया में एआई की क्रांति, इस कंपनी ने लॉन्च किया धांसू AI-Ready लैपटॉप, जानें क्या है खास

CES 2024 - कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करना शुरू कर दिया हैं. इसी बीच गेमिंग लैपटॉप ब्रांड एमएसआई ( MSI ) ने भी अपने कुछ एआई रेडी लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. जिसमें Titan 18 HX A14VIG / A14VHG लैपटॉप शामिल हैं.

CES 2024 – कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करना शुरू कर दिया हैं. इसी बीच गेमिंग लैपटॉप ब्रांड एमएसआई ( MSI ) ने भी अपने कुछ एआई रेडी लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. जिसमें Titan 18 HX A14VIG / A14VHG लैपटॉप शामिल हैं.

Titan 18 HX A14VIG / A14VHG एआई रेडी लैपटॉप के फीचर्स 

  • इंटेल कोर i9 प्रोसेसर

  • OS – विंडोज 11 होम/विंडोज 11 pro

  • इंटेल HM770 चिपसेट

  • 128 जीबी तक DDR5 मैमरी

  • 18 इंच का UHD+ (3840×2400), 16:10, MiniLED पैनल

  • रिफ्रेश रेट – 120 हर्ट्ज

  • वजन 3.6 किलो

A14VIG मॉडल के लिए एनवीडियो जीफोर्स RTX 4090 जीपीयू 16 जीबी GDDR6 दी गई है. वहीं, A14VHG के लिए एनवीडिया जीफोर्स RTX 4080 जीपीयू 12GB GDDR6 दी गई है.

अन्य फीचर्स

इनमें RGB गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है. इसके साथ ही 6 स्पीकर दिए गए हैं. 1 ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ हाई-रेजोल्यूयशन ऑडियो रेडी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मौजूद है. इसके साथ ही IR FHD वेबकैम दिया गया है. इसमें 3डी नॉइस रिडक्शन दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 4-सेल, ली-पॉलिमर, 99.9Whr बैटरी दी गई है.

Also Read: PHOTOS: CES 2024 में इन प्रोडक्ट्स का रहेगा दबदबा, देखें तस्वीरें
Raider 18 HX A14VIG/ A14VHG / A14VGG / A14VFG एआई रेडी लैपटॉप के फीचर्स

  • आई9 प्रोसेसर

  • विंडोज 11 होम/विंडोज 11 प्रो

  • इंटेल HM770 चिपसेट

  • 128 जीबी तक DDR5 मैमरी

  • 18 इंच का UHD+ (3840×2400), 16:10, MiniLED पैनल

  • रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज

इनमें RGB गेमिंग कीबोर्ड दिया गया है. इसके साथ ही 6 स्पीकर दिए गए हैं. 1 ऑडियो कॉम्बो जैक के साथ हाई-रेजोल्यूयशन ऑडियो दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें वाई-फाई -7, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मौजूद है. इसके साथ ही IR FHD वेबकैम दिया गया है. इसमें 3डी नॉइस रिडक्शन दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 4-सेल, ली-पॉलिमर, 99.9Whr बैटरी दी गई है.

Also Read: जानें क्या है CES और कैसे बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली इवेंट ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें