छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन 254 लोगों ने भरा परचा, अब तक इतने नॉमिनेशन

प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों की आठ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं. प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा.

By Mithilesh Jha | October 20, 2023 10:31 PM
an image

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार (20 अक्टूबर) को 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस प्रकार पहले चरण में निर्वाचन के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोंडागांव में 11-11, बीजापुर और कोंटा में 10-10, चित्रकोट में नौ, नारायणपुर और खुज्जी में आठ-आठ, कांकेर और केशकाल में सात-सात, बस्तर और मोहला-मानपुर में छह-छह नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी.

छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी खास बातें

  • पहले चरण के निर्वाचन के लिए 294 अभ्यर्थियों ने भरे 455 नामांकन पत्र

  • नामांकन के अंतिम दिन 254 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

  • 21 अक्टूबर को की जाएगी सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

  • पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान सात नवंबर 2023 को

पहले चरण में 40.79 लाख वोटर चुनेंगे 20 विधायक

प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों की आठ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं. प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. प्रथम चरण के 20 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5 हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023: दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

प्रथम चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सभी मतदान केंद्रों पर वृद्ध, निःशक्त एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होंगी ये सुविधाएं

Exit mobile version