CG Election: मुख्यमंत्री की कुरसी जाने के बाद लगातार घटती गई डॉ रमन सिंह की आय, जानें क्या है कमाई का जरिया

निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल अपने नामांकन पत्र में डॉ रमन सिंह ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें कहा है कि पेशे से वह समाजसेवी और कृषक हैं. उनकी पत्नी भी समाजसेविका हैं. वह भी कृषक हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम वेतन एवं भत्तों के अलावा कृषि, किराया, ब्याज से कमाई करते हैं.

By Mithilesh Jha | October 16, 2023 9:11 PM

छत्तीसगढ़ के 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डॉ रमन सिंह की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. वर्ष 2017-18 में जो उनकी कमाई थी, वर्ष 2021-22 में वह उससे काफी कम रह गई. जी हां. वर्ष 2017-18 में डॉ रमन सिंह की कुल कमाई 14,67,020 (14 लाख 67 हजार 20 रुपए) थी, जो वर्ष 2021-22 में घटकर 9,40,729 (नौ लाख 40 हजार 729 रुपए) रह गई है. वहीं, उनकी पत्नी की कमाई वर्ष 2021-22 को छोड़कर हर साल बढ़ी. वहीं, हिंदू अविभक्त कुटुंब की कमाई में वर्ष 2019-20 से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज राजनांदगांव विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग को जो शपथ पत्र सौंपा है, उसमें अनुलग्नक (क) में पिछले पांच वित्तीय वर्ष का विवरण भी सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि किस साल उनकी कुल कर योग्य आय यानी टैक्सबल इनकम कितनी रही. उनकी कुल आय 34,59,126 रुपए से घटकर 23,01,822 रुपए और फिर बढ़कर 29,56,049 रुपए हो गई.

इस तरह घटती गई डॉ रमन सिंह की टैक्सबल इनकम

वर्ष 2017-18 में उनकी कुल टैक्सबल इनकम 14,67,020 रुपए थी, जो वर्ष वर्ष 2018-19 में घटकर 13,08,220 रुपए, वर्ष 2019-20 में 7,77,440 रुपए और वर्ष 2020-21 में 5,87,763 रुपए रह गई. हालांकि, वर्ष 2021-22 में उनकी कमाई अचानक बढ़कर 9,40,729 रुपए हो गई.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को टैक्स में मिली इतनी छूट

डॉ रमन सिंह ने बताया कि इन वर्षों में (2017-18 से 2021-22 तक) उन्हें आयकर पर क्रमश: 3,69,339 रुपए, 6,58,037 रुपए, 5,20,527 रुपए, 5,78,059 रुपए और 6,83,320 रुपए की छूट मिली. सरकारी निर्वाचन एवं दैनिक भत्ता जिस पर टैक्स नहीं लगता है, वैसी आय की बात करें, तो डॉ रमन को वर्ष 2017-18 में 12,10,000 रुपए, 2018-19 में 9,74,193 रुपए, वर्ष 2019-20 में 9,95,000 रुपए, वर्ष 2020-21 में 10,86,000 रुपए और वर्ष 2021-22 में 12,82,000 रुपए की कमाई हुई.

Also Read: डॉ रमन सिंह के पास 7.07 करोड़ की संपत्ति, 41 हजार की पिस्टल, नहीं है अपनी कार, पत्नी के पास 22.50 लाख का हीरा

34.51 लाख से घटकर 29.01 लाख रह गई रमन की कमाई

इस तरह वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कुल 34,51,126 रुपए कमाए. वर्ष 2018-19 में 32,70,950 रुपए, वर्ष 2019-20 में 23,42,967 रुपए, वर्ष 2020-21 में 23,01,822 रुपए और वर्ष 2021-22 में 29,56,041 रुपए की कमाई की. बता दें कि डॉ रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें इसी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. राजनांदगांव में पहले चरण में सात नवंबर 2023 को वोटिंग होगी. इस दिन छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान है.

कृषि, किराया और ब्याज से करते हैं कमाई

निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल अपने नामांकन पत्र में डॉ रमन सिंह ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें कहा है कि पेशे से वह समाजसेवी और कृषक हैं. उनकी पत्नी भी समाजसेविका हैं. वह भी कृषक हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम वेतन एवं भत्तों के अलावा कृषि, किराया, ब्याज से कमाई करते हैं. उनकी पत्नी की कमाई का जरिया भी कृषि और ब्याज है. बता दें कि डॉ रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को शपथ पत्र देकर यह भी बताया है कि उनके पास 7.07 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. एक पिस्टल, सोने-चांदी और उनकी पत्नी के पास लाखों के हीरे भी हैं.

Also Read: डॉ रमन सिंह के पास 7.07 करोड़ की संपत्ति, 41 हजार की पिस्टल, नहीं है अपनी कार, पत्नी के पास 22.50 लाख का हीरा

Next Article

Exit mobile version