14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Crime News: पहली बार सामने आयी चड्ढी गैंग के सदस्य की तस्वीर, नावाडीह में मचा रखा है आतंक

धनबाद थाना क्षेत्र के नवाडीह में इन दिनों चड्डी गैंग की दहशत है. रात के अंधेरे में चड्डी गैंग के सदस्य आते है और इलाके के घरों में चोरी का प्रयास करते हैं.

Dhanbad Crime News: धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह में इन दिनों चड्डी गैंग की दहशत है. रात के अंधेरे में चड्डी गैंग के सदस्य आते हैं और इलाके के घरों में चोरी का प्रयास करते हैं. हाल के दिनों में चड्डी गैंग ने नावाडीह में कुछ घरों में चोरी का प्रयास किया. घटना इलाके के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है.

खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी का प्रयास

शनिवार को चड्डी गैंग की शिकायत लेकर नावाडीह के लोग धनबाद थाना पहुंचे. उन्होंने थाना प्रभारी को चड्डी गैंग के बारे में जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया. बताया कि 31 मई को नावाडीह लक्ष्मी खटाल के समीप दो घरों में चड्डी गैंग ने खिड़की का ग्रील तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान घर के सदस्यों को भनक हो गयी. चिल्लाने पर चोर भाग गये.

चड्ढी गैंग वालों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

इसी दिन चोरों ने नावाडीह स्थित निराला जी के घर में भी चोरी का प्रयास किया. यहां चोर घर की खिड़की का ग्रील उखाड़ अंदर घुसे और अलमीरा का सारा सामान बिखेर दिया और कीमती सामान चोरी कर अपने साथ ले गये. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पहले भी चड्डी गैंग के सदस्यों ने इस कॉलोनी के रहने वाले सुखदेव राणा के घर में भी चोरी कर चुके हैं.

Also Read: Law & Order In Dhanbad : तीन आइपीएस अधिकारियों के बावजूद धनबाद में नहीं थम रहे अपराध, सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे व्यवसायी

एसयूवी से आये थे

नावाडीह के लोगों ने धनबाद थाना प्रभारी को बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चड्डी गैंग के सदस्य एसयूवी से पहुंचे थे. सभी ने चड्डी और बनियान पहन रखी थी. अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था. चोरों की संख्या पांच से छह थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें