8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaiti Chhath Puja 2023 Arghya Timing, Sunrise Time Live: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का समय, संपूर्ण डिटेल

Chaiti Chhath Puja 2023 Arghya Timing, Sunrise Time Live: चैती छठ के तीसरे दिन 27 मार्च को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया अब 28 मार्च को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. मान्यता है कि शाम को और सुबह को सूर्य उपासना से संपन्नता आती है और व्रती की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होती है. देखें पटना, रांची, गया, जमशेदपुर, बोकारो, अररिया, धनबाद, देव, सिवान, बेगुसराय, मुंगेर, लखिसराय, देवघर, अरवल, शिवहर जैसे बिहार झारखंड के जिलों में 28 मार्च को कब होगा सूर्योदय.

लाइव अपडेट

Chaiti Chhath 2023: 28 मार्च सूर्योदय का समय

28 मार्च को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर होगा.

Chaiti Chhath 2023: चैती छठ उषा अर्घ्य का समय

चैती छठ संध्या 28 मार्च को सुबह 5:55 मिनट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त है.

Chaiti Chhath 2023: अर्घ्य देने का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

रांची- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:02

Chaiti Chhath 2023: छठ पूजा प्रसाद का महत्व

छठ पूजा में वैसे तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. लेकिन उसमें सबसे अहम ठेकुए का प्रसाद होता है, जिसे गुड़ और आटे से बनाया जाता है. छठ की पूजा इसके बिना अधूरी मानी जाती है. छठ के सूप में इसे शामिल करने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि छठ के साथ सर्दी की शुरुआत हो जाती है और ऐसे में ठंड से बचने और सेहत को ठीक रखने के लिए गुड़ बेहद फायदेमंद होता है.

Chaiti Chhath Arghya Mantra: अर्घ्य देते समय पढ़ें ये मंत्र

ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।

अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।

ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:। अर्घ्य समर्पयामि।।

Chaiti Chhath Arghya Timing: अर्घ्य देने का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

रांची- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:02

Happy Chhath Puja 2023 Wishes, Images, Status: सूर्य देव आए हैं... यहां से भेजें चैती छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chaiti Chhath Arghya Timing: अर्घ्य देने का समय

चैती छठ संध्या अर्घ्य आज शाम 6 बजकर 36 मिनट पर दिया जाएगा. इसके बाद कल यानी 28 मार्च को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर होगा.

Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ अर्घ्य का शाम 5:28 बजे व सुबह 5:55 बजे है शुभ मुहूर्त

चैती छठ संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त शाम 05:28 मिनट से शुरू होगा. इसके बाद 28 मार्च को सुबह 5:55 मिनट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त है.

Ram Navami 2023 Date: रामनवमी 30 मार्च को, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व

Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ पटना में संध्या अर्घ्य का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

Chaiti Chhath Puja 2023: छठ पूजा संध्या अर्घ्य का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

रांची- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:02

Chaiti Chhath Puja 2023: छठ पूजा में होता है इन सामग्रियों का इस्तेमाल

छठ के दिन पूजा में कई सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है. इस पूजा के प्रसाद में प्राकृतिक वस्तुओं, मौसमी फलों और सभी प्रकार के फल-फूलों का प्रयोग होता है. यह पर्व प्रकृति के करीब ले जाता है.

Chaiti Chhath Puja 2023: अर्घ्य देते समय इन बातों का रखें ध्यान

भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. थोड़ा सिर झुकाकर मंत्र बोलते-बोलते अर्घ्य देना सही माना गया है.

अर्घ्य देने के लिए ताम्र पात्र का उपयोग करना चाहिए. इसमें दूध और जल से अर्घ्य देना चाहिए.

छठ पूजा प्रसाद का महत्व

छठ पूजा में वैसे तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. लेकिन उसमें सबसे अहम ठेकुए का प्रसाद होता है, जिसे गुड़ और आटे से बनाया जाता है. छठ की पूजा इसके बिना अधूरी मानी जाती है. छठ के सूप में इसे शामिल करने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि छठ के साथ सर्दी की शुरुआत हो जाती है और ऐसे में ठंड से बचने और सेहत को ठीक रखने के लिए गुड़ बेहद फायदेमंद होता है.

Chaiti Chhath 2023 Arghya Time: चैती छठ अर्घ्य का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

रांची- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:02

आज शाम छठी व्रती देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य

सनातन धर्म में महिलाएं अपनी संतान के निरोगिता एवं समृद्धि के लिए छठी माता का पूजन करती है. छठ व्रत करने से घर सुख समृद्धि, संतानों की उन्नति आरोग्यता धन-धान्य की वृद्धि होती है. इस बार कृतिका नक्षत्र एवं प्रीति योग में नहाय खाय के साथ चैती छठ का चार दिनों का महापर्व शुरू हुआ और 28 मार्च को सुबह अर्घ्य के बाद पारण के साथ पूजा संपन्न होगा.

Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ पूजा का महत्व

आस्था का महापर्व साल में दो बार कार्तिक माह एवं चैत्र माह में मनाया जाता है. छठ पूजा मुख्य रूप से भगवान सूर्य की उपासना है. इस माह में सूर्य मीन राशि में होते हैं तथा यह उच्च राशि की ओर अग्रसर होते हैं. यह व्रत करने वाले श्रद्धालु गंगा में, पवित्र नदी में, जलाशय में या घर में गंगा जल मिला कर स्नान करके व्रत का शुभारंभ करते हैं. यह पर्व नहाय खाय से आरंभ होकर चार दिनों तक चलता है. प्रात: कालीन सूर्य को अर्घ देकर इस व्रत का पारण होता है.

Chaiti Chhath Puja 2023: अर्घ्य के वक्त ध्यान रखें ये बातें

भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. थोड़ा सिर झुकाकर मंत्र बोलते-बोलते अर्घ्य देना सही माना गया है.

अर्घ्य देने के लिए ताम्र पात्र का उपयोग करना चाहिए. इसमें दूध और जल से अर्घ्य देना चाहिए.

Chaiti Chhath Puja 2023: चैती छठ का पहला अर्घ्य आज

आपको बता दें कि पहला अर्घ्य आज शाम को सूर्यास्त के समय दिया जाएगा. वहीं दूसरा अर्घ्य कल यानी 28 मार्च की सुबह सूर्यास्त से पहले देने की परंपरा होती है.

Chaiti Chhath Puja 2023 live: मंत्र

ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।

अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।

ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:। अर्घ्य समर्पयामि।।

Chaiti Chhath Puja 2023 live: क्यों दी जाती है डूबसे सूर्य को अर्घ्य?

छठ के तीसरे दिन यानी षष्ठी की शाम को ढलते सूर्य को व्रती अर्घ्य देते हैं. इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस समय सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ होते हैं. इसीलिए व्रती को प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से लाभ मिलता है. मान्यता है कि शाम को सूर्य उपासना से संपन्नता आती है और व्रती की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होती है.

Chaiti Chhath Puja 2023 live: छठ के दिन पूजा में इन सामग्रियों का होता है प्रयोग

छठ के दिन पूजा में कई सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है. इस पूजा के प्रसाद में प्राकृतिक वस्तुओं, मौसमी फलों और सभी प्रकार के फल-फूलों का प्रयोग होता है. यह पर्व प्रकृति के करीब ले जाता है.

Chaiti Chhath Puja 2023 live: सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व

इस व्रत से जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं. नहाय-खाय से शुरू होने वाले छठ पर्व के बारे में कहा जाता है कि इसकी शुरूआत महाभारत काल से ही हो गई थी. एक कथा के अनुसार महाभारत काल में जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए थे तब द्रौपदी ने चार दिनों के इस व्रत को किया था.

Chaiti Chhath Puja 2023 live: पटना और रांची में अर्घ्य देने का समय

पटना- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:03

रांची- सोमवार, 27 मार्च 2023- सूर्यास्त: 18:02

Chaiti Chhath Puja 2023 live: डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व

छठ के तीसरे दिन यानी षष्ठी की शाम को ढलते सूर्य को व्रती अर्घ्य देते हैं. इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस समय सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ होते हैं. इसीलिए व्रती को प्रत्यूषा को अर्घ्य देने से लाभ मिलता है. मान्यता है कि शाम को सूर्य उपासना से संपन्नता आती है और व्रती की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होती है.

Chaiti Chhath Puja 2023 Arghya Timing, Sunrise Time Live: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का समय, संपूर्ण डिटेल
Chaiti chhath puja 2023 arghya timing, sunrise time live: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का समय, संपूर्ण डिटेल 1

Chaiti Chhath Puja 2023 live: छठ पूजा से जुड़ी मान्यताएं

इस व्रत से जुड़ी अनेक मान्यताएं हैं. नहाय-खाय से शुरू होने वाले छठ पर्व के बारे में कहा जाता है कि इसकी शुरूआत महाभारत काल से ही हो गई थी. एक कथा के अनुसार महाभारत काल में जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए थे तब द्रौपदी ने चार दिनों के इस व्रत को किया था.

Chaiti Chhath Puja 2023: छठ के दिन पूजा में इन सामग्रियों का होता है प्रयोग

छठ के दिन पूजा में कई सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है. इस पूजा के प्रसाद में प्राकृतिक वस्तुओं, मौसमी फलों और सभी प्रकार के फल-फूलों का प्रयोग होता है. यह पर्व प्रकृति के करीब ले जाता है.

Chaiti Chhath Puja 2023: पटना में  27 मार्च 2023 को सूर्यास्त का समय

सोमवार, 27 मार्च 2023

सूर्यास्त: 18:03

Chaiti Chhath Puja 2023: रांची में  27 मार्च 2023 को सूर्यास्त का समय 

सोमवार, 27 मार्च 2023

सूर्यास्त: 18:02

Chaiti Chhath Puja 2023: नवादा में 27 मार्च 2023 को सूर्यास्त का समय

सोमवार, 27 मार्च 2023

सूर्यास्त: 18:02

Chaiti Chhath Puja 2023 Arghya Timing, Sunrise Time Live: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का समय, संपूर्ण डिटेल
Chaiti chhath puja 2023 arghya timing, sunrise time live: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने का समय, संपूर्ण डिटेल 2

Chaiti Chhath Puja 2023 Shubh Sanyog: चैती छठ में बन रहे हैं 8 शुभ योग, देखें सूर्य अर्घ्य का समय

Chaiti Chhath Puja Sunset time: गढ़वा में 27 मार्च 2023 को सूर्यास्त का समय 

सोमवार, 27 मार्च 2023

सूर्यास्त: 16:09

Chaiti Chhath Puja 2023 Live: छठ पूजा के प्रसाद का महत्व

छठ पूजा में वैसे तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. लेकिन उसमें सबसे अहम ठेकुए का प्रसाद होता है, जिसे गुड़ और आटे से बनाया जाता है. छठ की पूजा इसके बिना अधूरी मानी जाती है. छठ के सूप में इसे शामिल करने के पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि छठ के साथ सर्दी की शुरुआत हो जाती है और ऐसे में ठंड से बचने और सेहत को ठीक रखने के लिए गुड़ बेहद फायदेमंद होता है.

Chaiti Chhath Puja 2023 live : उगते सूर्य को अर्घ्य देने का जानें महत्व

छठ पूजा का अंतिम और आखिरी दिन ऊषा अर्घ्य होता है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसके बाद छठ के व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन व्रती महिलाएं सूर्योदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उदितनारायण सूर्य को अर्घ्य देती हैं और सूर्य भगवान और छठी मैया से संतान की रक्षा और परिवार की सुख-शांति की कामना करती हैं. इस पूजा के बाद व्रती कच्चे दूध, जल और प्रसाद से व्रत का पारण करती हैं.

Chaiti Chhath Puja live: ऊषा अर्घ्य के दिन इन बातों का रखें ध्यान 

1. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय अपना चेहरा पूर्व दिशा की ओर ही रखें

2. सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए हमेशा तांबे के लोटे का प्रयोग करें.

3. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल के पात्र को हमेशा दोनों हाथों से पकड़े.

4. सूर्य को अर्घ्य देते समय पानी की धार पर पड़ रही किरणों को देखना शुभ माना जाता है.

5. अर्घ्य देते समय पात्र में अक्षत और लाल रंग का फूल जरूर डालें.

अर्घ्य देते समय पढ़ें सूर्य मंत्र (Chhath Puja Surya Arghya mantra)-

ऊँ ऐही सूर्यदेव सहस्त्रांशो तेजो राशि जगत्पते।

अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणार्ध्य दिवाकर:।।

ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ आदित्याय नम:, ऊँ नमो भास्कराय नम:। अर्घ्य समर्पयामि।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें