साहिबगंज के गंगा घाट में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ
Chaiti Chhath Puja 2023: चार दिवसीय लोक आस्था नेम निष्ठा सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार की शाम छठ व्रती एवं भक्त साहिबगंज शहर के शकुंतला सहाय गंगा घाट, मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट सहित अन्य गंगा घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया. भक्त सर पर छठ डाला लेकर शाम चार बजे से ही छठ घाट पहुंचने लगे थे. वहीं, छठ व्रती महिला भक्तों के साथ दंडवत और पैदल चलकर छठ गंगा घाट पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर ठेकुआ, कसार फल-फूल प्रसाद से सजे सूप को हाथों में लेकर भगवान भास्कर और छठ मईया को चढ़ाया. वहीं, भक्तों ने गंगा जल और दूध से अर्ध दिया.
छठ व्रतियों ने ठेकुआ, कसार का प्रसाद बनाकर छठ मां को चढ़ाया
चैती छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर छठ मईया को प्रसाद में ठेकुआ और कसार चढ़ाने के लिए बनाया. मिट्टी के चूल्हे में आम का लकड़ी में छठ व्रतियों ने गेहूं का आटा व गुड़ घी मिलाकर ठेकुआ बनाया. वही अरवा चावल का आटा घी में भुंजकर गुड़ मिलाकर कसार बनाया. छठ सूप डलिया में कसार ठेकुआ फल फूल सजाकर छठ मां को चढ़ाया.
आज उदयमान सूर्य को अर्घ देकर होगा पारण
चार दिवसीय लोक आस्था नेम निष्ठा सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ का मंगलवार का समापन उदयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ होगा. मंगलवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर छठ व्रती पारण करेंगे.
हजारीबाग के बड़कागांव में भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ
बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था का पर्व चैती छठ महापर्व को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ विभिन्न छठ घाटों में दिया गया. बड़कागांव के पीपल नदी छठ घाट, झरिवा नदी छठ घाट, छवनिया नदी छठ घाट, हहारो नदी छठ घाट, छपेरवा छठ घाट, बादमाही नदी छठ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रती अपने-अपने घरों से चलकर छठ घाटों में पहुंचकर वर्ती सूर्यास्त होने तक जल में डूबकर आराधना करते रहे. जैसे ही सूर्य क्षितिज की ओर ढलता जा रहा था. वैसे ही छठ वर्ती अर्घ देना शुरू किया. इसके बाद छठ माता संबंधित कथा सुने. चैती छठ महापर्व शिक्षक धर्मनाथ राम, मंजुला आनंद, सपना देवी, नीलम देवी, गुरु चट्टी में अरुण महतो, सिकंदर महतो, संजय गुप्ता, कांग्रेस नेता पंकज गुप्ता, सांढ़ में बुद्धिनाथ महतो, संजय महतो समेत अन्य वर्तियों के घर में पूजा-अर्चना किया.
चतरा में छठ पूजा की धूम
चतरा में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ को लेकर सोमवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. छठव्रती विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय चैती छठ का समापन होगा. इससे पूर्व रविवार को खरना पूजन के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास छठव्रतियों ने किया. महापर्व को लेकर शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब, कठौतिया तालाब, हेरू नदी व हरलाल तालाब में अर्घ अर्पित किया गया. छठ व्रतियों ने विधि विधान से भगवान भास्कर की आराधना की.