Chaiti Chhath Puja 2023: साहिबगंज में चार दिवसीय लोकआस्था नेम निष्ठा सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार अहले सुबह को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. बता दें कि सोमवार शाम और मंगलवार की सुबह छठ व्रतियों ने जिला के विभिन्न गंगा घाट पर अध्य दिया और भगवान सूर्य की आराधना की.
शहर का मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट, सकुंतला सहाय गंगा घाट, पुरानी साहिबगंज ओझा टोली गंगा घाट, गोपालपुल गंगा घाट, कबूतरखोपी, चानन गंगा घाट, सकरीगली, महाराजपुर, तालझारी, राजमहल सूर्यदेव गंगा घाट, नमामी गंगे घाट सहित जिला के सभी छठ घाट में भक्तो ने उदयमान सूर्य को अर्ध दिया.
वही उदयमान सूर्य को अर्ध देने के बाद छठ व्रतियों ने मां गंगा व सूर्यदेव का गंगा घाट में पूजन करके ठेकुआ कसार सहित फल-फूल चढ़ाकर घाट पूजन किया. उदयमान सूर्य को अर्ध देने के साथ ही छठ व्रतियों ने छठ का पारन किया और चैती छठ का समापन हुआ.
बता दें कि चैती छठ महापर्व पर सोमवार को बड़ी संख्या में व्रती प्राकृतिक व कृत्रिम घाटों पर एकत्रित हुए. छठ व्रतियों ने सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ दिये. छठी मइया के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. दोपहर बाद मौसम में नमी आने से व्रतियों को काफी राहत मिली. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई.
व्रती शाम चार बजे से छठ घाट पहुंचने लगे थे. घाट पर स्नान-ध्यान कर डूबते सूर्य को अर्घ दिये. संध्या आरती कर सबकी मंगलकामना की. मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया गया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हुआ.