जामताड़ा: सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ शनिवार से प्रारंभ हुआ. चैती छठ महापर्व के पहले दिन शनिवार को व्रती नदियों, तालाबों और घरों में स्नान कर प्रसाद की तैयारी कीं. कद्दू, भात प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. रविवार को खरना व्रत किया जायेगा. इसके बाद सोमवार शाम को पहला अर्घ्य व मंगलवार की सुबह को दूसरा अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा का समापन होगा. छठ पूजा का लेकर फल व अन्य पूजन सामग्री की खरीदने के लिए शनिवार को साप्ताहिक हाट परिसर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी.
छठ व्रतियों ने विधि-विधान से की पूजा
चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शहर के विभिन्न मोहल्ले में मनाया जा रहा है. चैत्र माह में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. चितरंजन स्थित अजय नदी व तालाबों में व्रतियों ने स्नान कर विधि-विधान से पूजा की. नगर परिषद के द्वारा तालाबों में अर्घ्य अपर्ण को लेकर साफ-सफाई की जा रही है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
तालाबों की हो रही सफाई
महापर्व चैती छठ को देखते हुए बड़ा तालाब की सफाई की जा रही है. इसमें पूजा कमेटी के सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं. दूसरी तरफ चैत्र नवरात्र व छठ पूजा का लेकर फल व अन्य पूजन सामग्री की खरीदने के लिए शनिवार को साप्ताहिक हाट परिसर में लोगों की काफी भीड़ लगी रही.