Chaiti Chhath 2023: नहाय खाय कल, जानें खरना और अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath 2023: छठ महापर्व का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, एक चैत्र माह और दूसरा कार्तिक मास में छठ पूजा मनाया जाता है. इस साल चैती छठ 2023 (Chaiti Chhath Puja 2023) 25 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है.

By Bimla Kumari | March 24, 2023 12:33 PM
an image

Chaiti Chhath 2023: छठ महापर्व का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, एक चैत्र माह और दूसरा कार्तिक मास में छठ पूजा मनाया जाता है. इस साल चैती छठ 2023 (Chaiti Chhath Puja 2023) 25 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है. छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय होता है. इस दिन व्रती नहा कर कद्दू भाग का भोग लगते हैं. इस चार दिवसीय पूजा में पूरे विधि विधान के साथ की जाती है. आइए जानते हैं खरना और अर्घ्य का समय-

Chaiti Chhath Puja 2023 Date

25 मार्च 2023 – शनिवार, नहाय खाय

26 मार्च 2023 – रविवार, खरना

27 मार्च 2023 – सोमवार, संध्या अर्घ्य

28 मार्च 2023 – मंगलवार, सूर्योदय अर्घ्य, पारण

Chaiti Chhath 2023 Nahay Khay: नहाए खाए

इस साल चैती छठ का नहाय खाय 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को है. इस दिन सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए छठ पूजा के लिए गेहूं और चावल को धोकर सुखाया जाता है. इस दिन कद्दू भात को प्रसाद के रूप में खाया जाता है.

Also Read: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में फलाहारी करने के हैं कई फायदे, इन बीमारियों से मिलती है मुक्ति
Chaiti Chhath 2023: खरना पूजा

इस साल चैती छठ खरना 26 मार्च 2023 दिन रविवार को है. इस दिन छठ व्रती पूरा दिन नर्जला व्रत रखती हैं. संध्या के समय आम और अन्य लकड़ी के जलावन का इस्तेमाल करके चूल्हे पर गुड़ की खीर बनायीं जाती है. इसे प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लोगों में बांटा जाता है.

सूर्य अर्घ्य अर्पित करने का मुहूर्त

27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पारण किया जाएगा. 27 मार्च को शाम के अर्घ्य के लिए 5.30 बजे और 28 मार्च को सुबह के अर्घ्य के लिए 5.55 बजे का शुभ मुहूर्त है.

Exit mobile version