Loading election data...

Chaitra Maas 2022: चैत्र महीने की हुई शुरुआत, जानिए इस माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहार की लिस्ट

Chaitra Maas 2022: चैत्र माह की शुरुआत हो गई है. हर महीने की तरह चैत्र इस महीने का भी विशेष महत्व होता है. चैत्र माह में ही सबसे पावन पर्व नवरात्रि पड़ती है. इस दौरान मां दुर्गा की आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है. इस माह में कई व्रत त्योहार मनाए जाएंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2022 8:38 AM

चैत्र माह आरंभ हो चुका है. हिंदू कैलेंडर का ये पहला महीना भी माना जाता है. आज से नया शक संवत् 1943 शुरु हुआ है. शास्त्रों में चैत्र मास का विशेष धार्मिक महत्च बताया गया है. इस माह के महत्वपूर्ण पर्व, व्रत और मुहूर्त के बारे में आइए जानते हैं.

चैत्र माह 2022 के व्रत और त्योहार

21 मार्च, सोमवार- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी

25 मार्च, शुक्रवार- बसोड़ा, शीतला अष्टमी

28 मार्च, सोमवार- पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार- प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार- मासिक शिवरात्रि

01 अप्रैल, शुक्रवार- चैत्र अमावस्या

02 अप्रैल, शनिवार- चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ, घटस्थापना या कलश स्थापना, मां शैलपुत्री पूजा, गुड़ी पड़वा

03 अप्रैल, रविवार- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

04 अप्रैल, सोमवार- गणगौर, गौरी पूजा, मां चन्द्रघंटा पूजा

05 अप्रैल, मंगलवार- विनायक चतुर्थी, मां कुष्मांडा पूजा

06 अप्रैल, बुधवार- स्कंद षष्ठी, मां स्कन्दमाता पूजा

07 अप्रैल, गुरुवार- यमुना छठ, मां कात्यायनी पूजा

08 अप्रैल, शुक्रवार- महासप्तमी, मां कालरात्रि पूजा

09 अप्रैल, शनिवार- महाष्टमी, कन्या पूजा, मां महागौरी पूजा, दूर्गा अष्टमी

10 अप्रैल, रविवार- राम नवमी, श्रीराम जन्मोत्सव

11 अप्रैल, सोमवार- नवरात्रि पारण

12 अप्रैल, मंगलवार- कामदा एकादशी

14 अप्रैल, गुरुवार- मेष संक्रांति, प्रदोष व्रत, हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ

16 अप्रैल, शनिवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा

इन चीजों का भी ना करें सेवन

इस दौरान व्यक्ति को अधिक मिर्च मसालों और बासी भोजन का बिल्कुल भी सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आपकी सेहत और भी बिगड़ सकती है.

इन चीजों का करें सेवन

चैत्र माह में शीतला माता के साथ नीम की पूजा की जाती है. प्रसाद रूप में भी नीम की पत्तियां खाई जाती हैं. इसके अलावा मौसम बदलने की वजह इस महीने कई बीमारियां भी होती हैं. ऐसे में नीम के पत्ते आदि का सेवन शरीर में वात-पित्त-कफ का संतुलन बेहतर बनाए रखता है. शीतला माता को रोगाणुओं का नाशक माना गया है. ऐसे में इस माह शीतला माता की पूजा करना और नीम की पत्तियों का सेवन लाभकारी माना गया है.

विवाह मुहूर्त 2022

चैत्र माह में शुभ विवाह के लिए केवल दो ही मुहूर्त हैं. शादी विवाह के लिए 15 अप्रैल और 16 अप्रैल 2022 को शुभ मुहूर्त बना हुआ है.चैत्र माह में 26 अप्रैल को गृह प्रवेश कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version