Chaitra Maas 2023: इस साल चैत्र मास की शुरुआत कल 9 मार्च से हो चुकी है, इसका समापन 6 अप्रैल 2023 (Chaitra Month 2023 end date), शुक्रवार को होगा. पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के आखिरी दिन यानी कि पूर्णिमा तिथि पर चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम चैत्र रखा गया है. आइए जानते हैं कि चैत्र मास में क्या करना शुभ होता है-
चैत्र मास से सर्दियां समाप्त होने लगती है और मौसम गर्म होने लगता है, इसलिए आयुर्वेद और अध्यात्म के अनुसार चैत्र महीने में शीतल जल से स्नान करना आरंभ कर देना चाहिए.
चैत्र के महीने में सूर्य देव की पूजा करना बहुत ही शुभ होता है. इस माह में सूर्य की पूजा करने से आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आता है. इतना ही नहीं, आपकी कुंडली में यदि सूर्य दोष है तो वह भी दूर हो जाता है. इस माह नियमित रूप से सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आप जल में गुड़हल का फूल और लाल चंदन मिला सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में अनुशासन आता है. मन में बुरे विचार और छल-कपट आना भी बंद हो जाते हैं.
चैत्र माह में भगवान विष्णु की भी उपासना की जाती है. इस महीने में भगवान विष्णु के मछली स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
महाभारत ग्रंथ के मुताबिक इस माह में केवल एक समय ही खाना खाना चाहिए और अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए. इससे शरीर और दिमाग दोनों में ताजगी बनी रहती है.’
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.