Chaitra Month 2023 Vrat Tyohar List: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन मास साल का आखिरी माह होता है। इसके बाद चैत्र मास आता है, जो प्रथम माह माना जाता है। साल 2023 में चैत्र महीने का आरंभ 8 मार्च 2023 (Chaitra Month 2023 start date), बुधवार से हो चुका है. इसका समापन 6 अप्रैल 2023 (Chaitra Month 2023 end date), शुक्रवार को होगा. धर्म-ग्रंथों में इस माह को पूजा-पाठ और अनुष्ठान आदि के लिए बहुत शुभ और लाभकारी माना गया है.
8 मार्च- आम्रकुसुमप्राशन, चिंतामण गणेश यात्रा
11 मार्च- संकष्टी चतुर्थी, चंद्रोदय रात्रि 10 बजे
12 मार्च- रंगपंचमी 14 मार्च- शीतला सप्तमी
15 मार्च- कालाष्टमी, शीतलाष्टमी
17 मार्च- दशामाता पूजन
18 मार्च- पापमोचिनी एकादशी
19 मार्च- प्रदोष व्रत, पंचक प्रारंभ प्रात: 11.16 से
20 मार्च- मास शिवरात्रि
21 मार्च- भौमवती अमावस्या
22 मार्च- चैत्र नवरात्र प्रारंभ, नव संवत्सर प्रारंभ, गुड़ी पड़वा, ज्योतिष दिवस
23 मार्च- पंचक समाप्त दोपहर 2.09
24 मार्च- मत्स्य जयंती, गणगौर पूजा
25 मार्च- विनायक चतुर्थी
26 मार्च- लक्ष्मी पंचमी
27 मार्च- स्कंद षष्ठी, यमुना जयंती
29 मार्च- दुर्गाष्टमी, अष्टमी पूजन, भवानी उत्पत्ति
30 मार्च- राम नवमी, नवरात्र पूर्ण
1 अप्रैल- कामदा एकादशी
3 अप्रैल- सोम प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी 4 अप्रैल- महावीर जयंती
5 अप्रैल- शिवदमनोत्सव, सत्यनारायण व्रत
6 अप्रैल- चैत्री पूर्णिमा, हनुमान जन्मोत्सव, अश्वत्थसेचन
12 मार्च- शुक्र मेष में प्रात: 8.28 से
12 मार्च- मंगल मिथुन में मध्यरात्रि बाद 5.02 से
15 मार्च- सूर्य मीन में प्रात: 6.34 से, मलमास प्रारंभ
16 मार्च- बुध मीन में प्रात: 10.48 से 30 मार्च- बुध उदय पश्चिम में सायं 5.05
31 मार्च- बुध मेष में दोप 2.56 से
2 अप्रैल- गुरु अस्त सायं 7.50 से
6 अप्रैल- शुक्र वृषभ में प्रात: 11.01