Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्र में मां को प्रसन्न करने के लिए जानें हर दिन लगाएं किस चीज का भोग
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का अवसर मां दुर्गा को प्रसन्न करके अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करने के लिए उत्तम है. इस बार चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल दिन शनिवार से प्रारंभ हो चुका है. आइए जानते हैं मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए उन्हें किस दिन किस चीज का भोग लगाना चाहिए.
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का अवसर मां दुर्गा (Maa Durga) को प्रसन्न करके अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करने के लिए उत्तम है. इस बार चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल दिन शनिवार से प्रारंभ हो चुका है. कहा जाता है इस दिन मां को गाय के घी का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के सारे रोगों और संकट दूर होते हैं. आइए जानते हैं मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए उन्हें किस दिन किस चीज का भोग लगाना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि 2022 नौ देवियों के लिए भोग
नवरात्रि का पहला दिन: मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाएं. रोग, दोष एवं संकट दूर होंगे.
नवरात्रि का दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी को शक्कर या पंचामृत का भोग लगाएं. लंबी उम्र का आशीष मिलेगा.
नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. धन एवं वैभव में वृद्धि होगी.
नवरात्रि का चौथा दिन: मां कुष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाएं. मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
नवरात्रि का पाचवां दिन: मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं. करियर में सफलता एवं रोग दूर होते हैं.
नवरात्रि का छठां दिन: मां कात्यायनी मीठा पान चढ़ाएं. सौंदर्य एवं सकारात्मकता बढ़ेगी.
नवरात्रि का सातवां दिन: मां कालरात्रि को गुड़ से बने पकवान का भोग लगाएं. आरोग्य प्राप्त होगा.
नवरात्रि का आठवां दिन: देवी महागौरी को नारियल का भोग लगाएं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
नवरात्रि का नौवां दिन: मां सिद्धिदात्री हलवा, पूड़ी एवं चना का भोग लगाएं. सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.
Chaitra Ghatasthapana Date, Shubh Muhurat 2022: चैत्र घटस्थापना तिथि, शुभ मुहूर्त
चैत्र घटस्थापना शनिवार, अप्रैल 2, 2022 को
घटस्थापना मुहूर्त – 06:10 am से 08:31 am
अवधि – 02 घण्टे 21 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 12:00 pm से 12:50 pm
अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 01, 2022 को 11:53 am बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अप्रैल 02, 2022 को 11:58 am बजे
Chaitra Navratri 2022 Tihi: प्रथम दिन से लेकर अष्टमी तक पूरी लिस्ट देखें
-
नवरात्रि का दिन 1- 2 अप्रैल- घटस्थापना, शैलपुत्री पूजा
-
नवरात्रि का दिन 2- 3 अप्रैल- ब्रह्मचारिणी पूजा
-
नवरात्रि का दिन 3- 4 अप्रैल- चन्द्रघन्टा पूजा
-
नवरात्रि का दिन 4- 5 अप्रैल- कुष्माण्डा पूजा
-
नवरात्रि का दिन 5- 6 अप्रैल- स्कन्दमाता पूजा
-
नवरात्रि का दिन 6- 7 अप्रैल- कात्यायनी पूजा
-
नवरात्रि का दिन 7- 8 अप्रैल- कालरात्रि पूजा
-
नवरात्रि का दिन 8- 9 अप्रैल- दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
-
नवरात्रि का दिन 9- 10 अप्रैल- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजा
-
नवरात्रि का दिन 10- 11 अप्रैल- नवरात्रि व्रत पारण