Loading election data...

Chaitra Navratri 2022:चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भद्रकाली मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, गूंज रहा मंत्रोच्चार

Chaitra Navratri 2022: इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सीताराम सिंह ने पुजारी मदन पांडेय की उपस्थिति में कलश स्थापित किया. दूसरे क्षेत्रों से आये साधकों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापित किया. सभी साधक घंटों माता की साधना में लीन रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 6:29 PM
an image

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की आराधना की गयी. इस मौके पर झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही. मंदिर में एक दर्जन साधकों ने कलश स्थापित किया है. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से चांदी का कलश स्थापित किया गया है. विधि-विधान से कलश स्थापित कर मां की पूजा की जा रही है. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गूंज रहा है.

मंत्रोच्चार से गूंज रहा मंदिर परिसर

इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सीताराम सिंह ने पुजारी मदन पांडेय की उपस्थिति में कलश स्थापित किया. दूसरे क्षेत्रों से आये साधकों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापित किया. सभी साधक घंटों माता की साधना में लीन रहे. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गूंज रहा है. सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ लग गई. देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा.

Also Read: Sarhul 2022: रांची में कैसे हुई थी सरहुल शोभायात्रा की शुरुआत, हातमा सरना स्थल पर कैसे होने लगी पूजा

हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने की पूजा

नवरात्र के पहले दिन झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक रौशन ने मां भद्रकाली की पूजा की. उन्होंने सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद उन्होंने पंचमुखी हनुमान, शनिदेव मंदिर, सहस्त्रशिवलिंगम का भी दर्शन किया. मंदिर आगमन पर न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया.

Also Read: Ram Navami 2022: रामनवमी में रिकॉर्डेड म्यूजिक व डीजे पर रोक, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करना पड़ेगा महंगा

सौनिया पूजा स्थल में भी कलश स्थापित

चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड के सौनिया में भी दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा कलश स्थापित किया गया है. पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. आपको बता दें कि सौनिया में पिछले साठ साल से अधिक समय से वासंतिक नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News:घर के बाहर खेल रहे बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक बच्चे की मौत, एक बच्ची रिम्स रेफर

रिपोर्ट: विजय शर्मा

Exit mobile version