Chaitra Navratri 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह का आरंभ हो चुका है. हर वर्ष सनातन धर्म के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नौ दिनों तक चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन घरों में मां की श्रध्दापूर्वक भक्ति के लिए कलश स्थापना भी की जाती है. इस साल अप्रैल के महीने से पवित्र चैत्र नवरात्र का आरंभ होने जा रहा है.
चैत्र नवरात्रि 2022 तिथि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि 2022 आरंभ – 02 अप्रैल 2022, दिन शनिवार
चैत्र नवरात्रि 2022 समाप्ति – 11 अप्रैल 2022, सोमवार
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – 02 अप्रैल, प्रात: 06:01 से 08:29 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:28 से 12:18 तक
नवरात्रि में मां के स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है ताकि मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सके. मां दुर्गा की कृपा जीवन में अपार धन और सुख-समृद्धि देती है. नवरात्रि में एक दिन घटना या बढ़ना आम बात है. इस साल की चैत्र नवरात्रि को लेकर भी कंफ्यूजन है कि ये 8 दिन की होंगी या 9 दिन की होंगी. इस साल 2 अप्रैल 2022 से चैत्र नवरात्रि शुरू होंगी, जो कि 11 अप्रैल तक चलेंगी. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होगी.
-
चैत्र नवरात्रि पहला दिन – 02 अप्रैल – घटस्थापना, मां शैलपुत्री का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन – 03 अप्रैल – मां ब्रह्मचारिणी का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन – 04 अप्रैल – मां चंद्रघंटा का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन – 05 अप्रैल – मां कुष्मांडा का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन – 06 अप्रैल – मां स्कंदमाता का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि छठा दिन – 07 अप्रैल – मां कात्यायनी का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन – 08 अप्रैल – मां कालरात्रि का पूजन
-
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन – 09 अप्रैल – मां महागौरी का पूजन, दुर्गाष्टमी
-
चैत्र नवरात्रि नवां दिन – 10 अप्रैल – राम नवमी
-
चैत्र नवरात्रि दसवां दिन – नवरात्रि पारण
चौड़े मुंह वाला मिट्टी का कलश (आप चाहें तो सोने, चांदी या तांबे का कलश भी ले सकते हैं), मिट्टी, सात प्रकार के अनाज, जल, गंगाजल, कलावा, सुपारी, आम या अशोक के पत्ते, अक्षत यानि साबुत चावल, जटा वाला नारियल, लाल कपड़ा, फूल और फूल माला, कलश को ढकने के लिए ढक्कन, फल, मिठाई, जौ.