Chaitra Navratri 2023 Kanya Puja Time: चैत्र नवरात्रि महानवमी कन्या पूजन की विधि, शुभ मुहूर्त
Chaitra Navratri 2023 Maha Navami Kanya Pujan Date Time: चैत्र नवरात्रि में नवमी तिथि को कन्या पूजन के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन देवी का रूप मानते हुए 9 कन्या को भोजन कराया जाता है. जानें चैत्र नवरात्रि 2023 में नवमी कन्या पूजन का मुहूर्त क्या है?
Chaitra Navratri 2023 Maha Navami Kanya Pujan Date Time: चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि (Chaitra Navratri 2023 Navami Tithi) 30 मार्च, दिन गुरुवार को है. नवरात्रि व्रत रख रहे भक्त नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन करने के बाद ही व्रत का पारण करते हैं. नवमी के दिन 2 साल से लेकर 10 साल की कन्याओं को घर बुला कर भोजन कराने और आदर सत्कार करने का रिवाज है. जानें चैत्र नवरात्रि 2023 कन्या पूजन अष्टमी, नवमी तिथि शुभ मुहूर्त, कन्या पूजन विधि क्या है?
चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि कन्या पूजन शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Navami Tithi Kanya Pujan Shubh Muhurat)
महानवमी कन्या पूजन तारीख, शुभ मुहूर्त
महानवमी कन्या पूजन तारीख: 30 मार्च, गुरुवार
सर्वार्थ सिद्धि योग: 30 मार्च, प्रातः 06:14 से 31 मार्च, प्रातः 06:12 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 04: 41 मिनट से प्रातः 05: 28 मिनट तक
महानवमी अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11: 45 मिनट से दोपहर 12: 30 मिनट तक.
नवरात्रि कन्या पूजन विधि (Kanya pujan Vidhi)
-
कन्या पूजन के लिए 2 से 10 साल तक की 9 कन्या को घर बुलाएं.
-
जब 9 कन्या घर पर पधारें, तो उनका स्वागत करें.
-
सबसे पहले उनके चरण धोएं.
-
आसान बिछा करे उन्हें उचित स्थान पर बैठाएं.
-
कन्याओं के माथे पर रोली लगाएं.
-
उनकी आरती करते हुए मां दुर्गा का ध्यान करें.
-
पूरी, हलवा और काले चने की सब्जी या इच्छा अनुसार भोजन कराएं.
-
भोजन के बाद 9 कन्या को सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा या उपहार दें.
-
पैर छूकर आशीर्वाद लें और उन्हें सम्मान के साथ विदा करें.