Chaitra Navratri 2023 Live: चैत्र नवरात्रि में रात की पूजा का है विशेष महत्व, जानें व्रत के जरूरी नियम, उपाय
Chaitra Navratri 2023 Kalash Sthapana Shubh Muhurat Vidhi Live Updates: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज 22 मार्च,बुधवार से हुई है और 30 मार्च को समाप्त होगी. आज पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जायेगी.चैत्र नवरात्रि 9 दिनों का उत्सव है जिसमें मां दुर्गा के 9 रूपों की अलग-अलग दिनों में विशेष पूजा की जाती है.ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में यदि भक्त मां दूर्गा की विधिवत पूजा श्रद्धा भाव के साथ करें तो उसकी मन की इचछा पूर्ण होती है. जानें चैत्र नवरात्रि 2023 मां शैलपुत्री की पूजा विधि, कलश स्थापना का मुहूर्त, समेत पूरी डिटेल.
मुख्य बातें
Chaitra Navratri 2023 Kalash Sthapana Shubh Muhurat Vidhi Live Updates: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज 22 मार्च,बुधवार से हुई है और 30 मार्च को समाप्त होगी. आज पहले दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जायेगी.चैत्र नवरात्रि 9 दिनों का उत्सव है जिसमें मां दुर्गा के 9 रूपों की अलग-अलग दिनों में विशेष पूजा की जाती है.ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में यदि भक्त मां दूर्गा की विधिवत पूजा श्रद्धा भाव के साथ करें तो उसकी मन की इचछा पूर्ण होती है. जानें चैत्र नवरात्रि 2023 मां शैलपुत्री की पूजा विधि, कलश स्थापना का मुहूर्त, समेत पूरी डिटेल.
लाइव अपडेट
कैसा है मां शैलपुत्री का स्वरूप
मां शैलपुत्री के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है. यह देवी वृषभ पर विराजमान हैं, जो पूरे हिमालय पर शासन करती हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनका पसंदीदा पुष्प गुड़हल का फूल माना जाता है, और रंग धूसर है.
मां शैलपुत्री मंत्र
वन्दे वांछितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखरम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।।
पूणेन्दु निभां गौरी मूलाधार स्थितां प्रथम दुर्गा त्रिनेत्राम्॥
माता शैलपुत्री आरती
शैलपुत्री मां बैल असवार। करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिला किसी ने ना जानी।
पार्वती तू उमा कहलावे। जो मुझे सिमरे सो सुख पावे।
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू। दया करो धनवान करे तू।
सोमवार को शिव संग प्यारी। आरती तेरी जिसने उतारी।
उसकी सगरी आस पूजा दो। सगरे दुख तकलीफ मिला दो।
घी का सुंदर दीप जला के। गोला गरी का भोग लगा के।
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं। प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं।
जय गिरिराज किशोरी अंबे। शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे।
मनोकामना पूर्ण कर दो। भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।
चैत्र नवरात्रि में रात की पूजा का है विशेष महत्व
नवरात्र दो शब्दों से मिलकर बना है नव और रात्रि यानी की 9 रातें. 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है. प्राचीन काल में शक्ति और शिव की अराधना के लिए ऋषि मुनियों ने दिन की अपेक्षा रात्रि को ज्यादा महत्व दिया है. पुराणों के अनुसार रात में कई तरह के अवरोध खत्म होते हैं. माना जाता है कि रात्रि का समय शांत रहता है, इसमें ईश्वर से संपर्क साधना दिन की बजाय ज्यादा प्रभावशाली होता है. इन 9 रातों में देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाती है.
नवरात्रि व्रत के दौरान करें ब्रह्मचर्य का पालन
नवरात्रि के 9 दिन साधना कर अपनी आध्यात्मिक शक्ति जगाने के लिए होते हैं. इन 9 दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन सिर्फ तन से ही नहीं बल्कि मन से भी करना चाहिए. किसी भी तरह का कामुक विचार मन में न लाएं और महिलाओं से दूरी बनाकर रहें. नवरात्रि में भूलकर भी किसी महिला का अपमान न करें.
मां शैलपुत्री का स्वरूप
मां शैलपुत्री के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है. यह देवी वृषभ पर विराजमान हैं, जो पूरे हिमालय पर शासन करती हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनका पसंदीदा पुष्प गुड़हल का फूल माना जाता है, और रंग धूसर है.
चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री
इस नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा के लिए चंदन, कलावा, कुमकुम, हल्दी, जल युक्त नारियल, गुलाल, अबीर, अक्षत, मेहंदी, इत्र, कपूर, अखंड ज्योति के लिए - दीप, घी, तेल, मौली, रूई, हवन कुंड, हवन के लिए आम की समधिया (लकड़ी), फल, मिठाई, पंचमेवा, लाल फूल, दीपक का उपयोग करें.
Chaitra Navratri 2023 का महत्व
चैत्र नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है. वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत को जलवायु और सूरज के प्रभावों के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है. और इसे मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है. त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं .नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से होती आ रही है
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के दिनों में न करें ये काम
नवरात्रि में नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ बनवाना, बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले ही ये सारे जरूरी कार्य निपटा लेने चाहिए और तामसिक भोजन हटाकर नवरात्रि के दिन सात्विकता का पालन करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat) 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू है और उसी दिन सुबह 7 बजकर 32 तक है. इस शुभ मुहूर्त में घट स्थापना यानी कलश स्थापना करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना विधि
चैत्र नवरात्रि मां देवी को पूरी तरह से समर्पित होते हैं. नवरात्रि के पहले ही दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है. यह दिन बेहद खास होता है.
कलश स्थापना शुरू करने से पहले सूर्य के उदय होने से पहले उठे और मां धरती का आशीर्वाद लेते हुए, नहाकर साफ कपड़ा पहने.
जिस जगह पर कलश को स्थापित करना है उस स्थान को साफ कर लें.
लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां देवी की प्रतिमा स्थापित करें.
कपड़े पर थोड़े चावल रख ले. एक छोटी सी मिट्टी के पात्र में जौ रख दें.
उस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें.
कलश पर स्वास्तिक बना लें और उसमें अक्षत, सिक्का, साबुत सुपारी डालकर पान के पत्ते रखें. एक नारियल ले उस पर चुनरी से लपेट लें उसे कलश से बांधे.
कलश के ऊपर उस नारियल को रख लें. इसके बाद दीपक, सिंदूर, अक्षत, दही, फूल, फल आदि का आह्वान करते हुए कलश की पूजा करें.
इस दिन मां देवी की पूजा तांबा की कलश से करें
पेन और पेंसिल पकड़ने के अपने तरीके से जानिए कैसी है आपकी पर्सनालिटी ? स्वभाव, लक्षण
ऐसा है मां शैलपुत्री का स्वरूप
मां शैलपुत्री के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है. यह देवी वृषभ पर विराजमान हैं, जो पूरे हिमालय पर शासन करती हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनका पसंदीदा पुष्प गुड़हल का फूल माना जाता है, और रंग धूसर है.
चैत्र नवरात्रि पूजा सामग्री
इस नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा के लिए चंदन, कलावा, कुमकुम, हल्दी, जल युक्त नारियल, गुलाल, अबीर, अक्षत, मेहंदी, इत्र, कपूर, अखंड ज्योति के लिए - दीप, घी, तेल, मौली, रूई, हवन कुंड, हवन के लिए आम की समधिया (लकड़ी), फल, मिठाई, पंचमेवा, लाल फूल, दीपक का उपयोग करें.
मां शैलपुत्री की पूजा के हैं ये लाभ
मां शैलपुत्री की पूजा से व्यक्ति में स्थिरता आती है.
मां शैलपुत्री को देवी सती का रुप माना जाता है.
नवरात्रि में मां शैलपुत्री की साधना से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.
नवरात्रि की पूजन सामग्री
इस नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा के लिए चंदन, कलावा, कुमकुम, हल्दी, जल युक्त नारियल, गुलाल, अबीर, अक्षत, मेहंदी, इत्र, कपूर, अखंड ज्योति के लिए - दीप, घी, तेल, मौली, रूई, हवन कुंड, हवन के लिए आम की समधिया (लकड़ी), फल, मिठाई, पंचमेवा, लाल फूल, दीपक का उपयोग करें.
नवरात्रि के नौ दिनों भूलकर भी ना करें ये काम
नवरात्रि में नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ बनवाना, बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए नवरात्रि शुरू होने से पहले ही ये सारे जरूरी कार्य निपटा लेने चाहिए और तामसिक भोजन हटाकर नवरात्रि के दिन सात्विकता का पालन करना चाहिए.
कैसा है मां शैलपुत्री का स्वरूप
मां शैलपुत्री के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है. यह देवी वृषभ पर विराजमान हैं, जो पूरे हिमालय पर शासन करती हैं. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. उनका पसंदीदा पुष्प गुड़हल का फूल माना जाता है, और रंग धूसर है.
कौन हैं मां शैलपुत्री
मां शैलपुत्री आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रथम स्वरुप हैं. नवरात्रि के प्रथम दिन इनकी ही पूजा करते हैं. इन्होंने पर्वतराज हिमालय के घर कन्या के रुप में जन्म लिया था. उनका नाम शैत्रपुत्री रखा गया. पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रजापति दक्ष ने भगवान शिव के अपमान के लिए सती और महादेव को यज्ञ में आमंत्रित नहीं किया, तो सती शिव जी के समझाने के बावजूद यज्ञ में चली गईं. वहां महादेव के अपमान से दुखी होकर यज्ञ के अग्नि कुंड में आत्मदाह कर लिया. वही सती अगले जन्म में पर्वतराज हिमालय के शैलपुत्री के नाम से प्रसिद्ध हुईं. इन्हीं को पार्वती और हेमवती भी कहते हैं. इनका विवाह भगवान शिव से हुआ.
मां शैलपुत्री का मंत्र
वन्दे वांछितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखरम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।।
पूणेन्दु निभां गौरी मूलाधार स्थितां प्रथम दुर्गा त्रिनेत्राम्॥
मां शैलपुत्री की पूजा से होने वाला लाभ
मां शैलपुत्री की पूजा से व्यक्ति में स्थिरता आती है.
मां शैलपुत्री को देवी सती का रुप माना जाता है.
नवरात्रि में मां शैलपुत्री की साधना से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.
चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat) 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू है और उसी दिन सुबह 7 बजकर 32 तक है. इस शुभ मुहूर्त में घट स्थापना यानी कलश स्थापना करना चाहिए.
लहसुन प्याज का सेवन न करें
नवरात्रि के पावन दिनों में आचार, विचार के साथ ही आहार भी शुद्ध और सात्विकता रखे. नौ दिन यदि व्रत नहीं है तो भी कोशिश करे की लहसुन प्याज इत्यादि का सेवन न करें.
Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi: सजा मां का दरबार... चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं, फोटो भेजें
नवरात्रि का महत्व
चैत्र नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है. वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत को जलवायु और सूरज के प्रभावों के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है. और इसे मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माना जाता है. त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं .नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है. यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से होती आ रही है
ब्रह्मचर्य का पालन करें
नवरात्रि के 9 दिन साधना कर अपनी आध्यात्मिक शक्ति जगाने के लिए होते हैं. इन 9 दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन सिर्फ तन से ही नहीं बल्कि मन से भी करना चाहिए. किसी भी तरह का कामुक विचार मन में न लाएं और महिलाओं से दूरी बनाकर रहें. नवरात्रि में भूलकर भी किसी महिला का अपमान न करें.
चैत्र नवरात्रि कलाश स्थापना संपूर्ण सामग्री
सप्त धान्य बोने के लिए चौड़ा और खुला मिट्टी का घड़ा.
सप्त धान्य बोने के लिए स्वच्छ मिट्टी.
सप्त धान्य या सात अलग-अलग अनाज के बीज.
छोटी मिट्टी या पीतल का घड़ा.
कलश में भरने के लिए गंगा जल या पवित्र जल.
पवित्र धागा/मोली/कलया.
खुशबू (इत्र).
सुपारी.
कलश में डालने के लिए सिक्के.
अशोक या आम के पेड़ के 5 पत्ते.
कलश को ढकने के लिए एक ढक्कन.
ढक्कन में डालने के लिए अक्षत.
बिना छिले नारियल.
नारियल ताने के लिए लाल कपड़ा.
गेंदा फूल और माला.
दूर्वा घास.
कलश की तैयारी.
चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना विधि
चैत्र नवरात्रि मां देवी को पूरी तरह से समर्पित होते हैं. नवरात्रि के पहले ही दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है. यह दिन बेहद खास होता है.
कलश स्थापना शुरू करने से पहले सूर्य के उदय होने से पहले उठे और मां धरती का आशीर्वाद लेते हुए, नहाकर साफ कपड़ा पहने.
जिस जगह पर कलश को स्थापित करना है उस स्थान को साफ कर लें.
लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां देवी की प्रतिमा स्थापित करें.
कपड़े पर थोड़े चावल रख ले. एक छोटी सी मिट्टी के पात्र में जौ रख दें.
उस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें.
कलश पर स्वास्तिक बना लें और उसमें अक्षत, सिक्का, साबुत सुपारी डालकर पान के पत्ते रखें. एक नारियल ले उस पर चुनरी से लपेट लें उसे कलश से बांधे.
कलश के ऊपर उस नारियल को रख लें. इसके बाद दीपक, सिंदूर, अक्षत, दही, फूल, फल आदि का आह्वान करते हुए कलश की पूजा करें.
इस दिन मां देवी की पूजा तांबा की कलश से करें
चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat) 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू है और उसी दिन सुबह 7 बजकर 32 तक है. इस शुभ मुहूर्त में घट स्थापना यानी कलश स्थापना करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि सप्तधान बोने का मंत्र
ओम धान्यमसि धिनुहि देवान् प्राणाय त्यो दानाय त्वा व्यानाय त्वा। दीर्घामनु प्रसितिमायुषे धां देवो वः सविता हिरण्यपाणिः प्रति गृभ्णात्वच्छिद्रेण पाणिना चक्षुषे त्वा महीनां पयोऽसि।।
चैत्र नवरात्रि कलश पर नारियल रखने का मंत्र
ओम याः फलिनीर्या अफला अपुष्पा याश्च पुष्पिणीः। बृहस्पतिप्रसूतास्ता नो मुञ्चन्त्व हसः।।
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मंत्र
ओम आ जिघ्र कलशं मह्या त्वा विशन्त्विन्दव:। पुनरूर्जा नि वर्तस्व सा नः सहस्रं धुक्ष्वोरुधारा पयस्वती पुनर्मा विशतादयिः।।
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Ghatsthapana Muhurat)
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 को सुबह 06 बजकर 29 मिनट से सुबह 07 बजकर 39 मिनट तकर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है. घटस्थापना के लिए 1 घंटा 10 मिनट का समय मिल रहा है.
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि (Chaitra Navratri 2023 Tithi)
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू - 21 मार्च 2023, रात 10.52
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त - 22 मार्च 2023, रात 08.20
चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से आखिरी दिन तक रात्रि में देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और फिर दुर्गासप्तशती का पाठ जरूर करें. इससे मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है और साधक के हर कष्ट हर लेती हैं.
चैत्र नवरात्रि में रात की पूजा का महत्व (Chaitra Navratri 9 Nights Importance)
नवरात्र दो शब्दों से मिलकर बना है नव और रात्रि यानी की 9 रातें. 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है. प्राचीन काल में शक्ति और शिव की अराधना के लिए ऋषि मुनियों ने दिन की अपेक्षा रात्रि को ज्यादा महत्व दिया है. पुराणों के अनुसार रात में कई तरह के अवरोध खत्म होते हैं. माना जाता है कि रात्रि का समय शांत रहता है, इसमें ईश्वर से संपर्क साधना दिन की बजाय ज्यादा प्रभावशाली होता है. इन 9 रातों में देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि 2023 पर बन रहा बेहद शुभ संयोग
चैत्र नवरात्रि 2023 के पहले दिन दो बेहद शुभ ब्रह्म और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है जिसमें माता की पूजा का दोगुना फल साधक को मिलेगा. वहीं इस साल देवी पूरे 9 दिन तक मां दुर्गा धरती पर रहेगीं. आइए जानते हैं नवरात्र के 9 दिनों का महत्व और माता को प्रसन्न करने के लिए इन दिनों में कैसे पूजा करना फलदायक साबितो होगा.
Chaitra Navratri 2023: नौका पर होगा मां दुर्गा का आगमन
चैत्रनवरात्रि 22 मार्च, बुधवार से शुरू है. इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर होगा. नौका पर मां का आगमन बेहद शुभ माना जा रहा है.
चैत्र नवरात्रि डेट लिस्ट
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि (Chaitra Navratri 2023 Tithi)
चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी (Ram Navami 2023 Date)
चैत्र नवरात्रि दसवां दिन - 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा
चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से
पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि के के पहले दिन घरों शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करते हैं. नौ दिन तक नौ देवी की विधि विधान से आराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है. 31 मार्च 2023 को दशमी के दिन व्रत का पारण किया जाएगा.
Chaitra Navratri Ke Upay: धन, सुख-समृद्धि में हो जाएगी कई गुणा वृद्धि चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय
चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat) 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू है और उसी दिन सुबह 7 बजकर 32 तक है. इस शुभ मुहूर्त में घट स्थापना यानी कलश स्थापना करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि 2023 राशि अनुसार करें मां की पूजा और उपाय
मेष: मां स्कंदमाता की लाल रंग के फूलों जैसे गुड़हल, लाल गुलाब आदि से पूजा करना शुभ होगा. दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
वृष: मां महागौरी की पूजा सफेद रंग के फूलों से करना शुभ है. पूजा के समय आप ललिता सहस्रनाम का पाठ करें.
मिथुन: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से इस राशि के जातकों को विशेष फल मिलेगा. मां ब्रह्मचारिणी को पीले रंग के फूल अर्पित करना आपके लिए शुभ है. तारा कवच का पाठ लाभदायक होगा.
कर्क: मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करें. आप मां शैलपुत्री की पूजा में सफेद या गुलाबी रंग के फूलों का इस्तेमाल करें. लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ विशेष लाभदायक होगा.
सिंह: इस राशि के जातक मां कूष्मांडा की पूजा नारंगी या लाल रंग के फूलों से करें. आपका राशि स्वामी सूर्य है. आप मां कूष्मांडा के मंत्र का जाप करें.
कन्या: इस राशिवालों को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करनी चाहिए. पूजा में पीले रंग के फूलों का उपयोग अच्छा रहेगा. लक्ष्मी मंत्र का जाप करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
तुला: इस नवरात्रि मां महागौरी की पूजा करना आपके लिए बेहद शुभ है. पूजा में सफेद रंग के फूलों का उपयोग करें. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
वृश्चिक: मां स्कंदमाता की पूजा करें. लाल फूल अर्पित करें. इस राशि के लोग दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. आपका कल्याण होगा.
धनु: धनु राशि के लोग मां चंद्रघंटा की पूजा पीले फूलों से करें. मां चंद्रघंटा के मंत्र का जाप भी करें. मनोकामनाएं पूरी होंगी.
मकर: इस राशिवालों की मनोकामना मां कालरात्रि की पूजा से पूरी होगी. लाल गुड़हल के फूल अर्पित करें.
कुंभ: इस राशि के जातक कालरात्रि की पूजा करें. देवी कवच का पाठ करना शुभ है. मां दुर्गा के आशीर्वाद से परिवार में खुशियां आएंगी.
मीन: मां चंद्रघंटा की पूजा पीले रंग फूलों से करें और मां बगलामुखी के मंत्र का जाप करें. मां मनोकामना पूरी करेंगी.
चैत्र नवरात्रि 2023 कब से? (Chaitra Navratri 2023 Date)
पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि के के पहले दिन घरों शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करते हैं. नौ दिन तक नौ देवी की विधि विधान से आराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है. 31 मार्च 2023 को दशमी के दिन व्रत का पारण किया जाएगा.
चैत्र नवरात्रि 2023 तारीख (Chaitra Navratri 2023 Date)
चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी(Ram Navami 2023) (दसवें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा)
मां शैलपुत्री आरती (Maa Shailputri Arti)
शैलपुत्री माँ बैल असवार. करें देवता जय जय कार॥
शिव-शंकर की प्रिय भवानी. तेरी महिमा किसी ने न जानी॥
पार्वती तू उमा कहलावें. जो तुझे सुमिरे सो सुख पावें॥
रिद्धि सिद्धि परवान करें तू. दया करें धनवान करें तू॥
सोमवार को शिव संग प्यारी. आरती जिसने तेरी उतारी॥
उसकी सगरी आस पुजा दो. सगरे दुःख तकलीफ मिटा दो॥
घी का सुन्दर दीप जला के. गोला गरी का भोग लगा के॥
श्रद्धा भाव से मन्त्र जपायें. प्रेम सहित फिर शीश झुकायें॥
जय गिरराज किशोरी अम्बे. शिव मुख चन्द्र चकोरी अम्बे॥
मनोकामना पूर्ण कर दो. चमन सदा सुख सम्पत्ति भर दो॥
Chaitra Navratri 2023 मां शैलपुत्री पूजा मंत्र
ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्.
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
स्तुति: या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥
Chaitra Navratri 2023 पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
जीवन के समस्त कष्ट क्लेश और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए एक पान के पत्ते पर लौंग सुपारी मिश्री रखकर मां शैलपुत्री को अर्पण करें. मां शैलपुत्री की आराधना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और कन्याओं को उत्तम वर मिलता है. नवरात्रि के प्रथम दिन उपासना में साधक अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं. शैलपुत्री का पूजन करने से मूलाधार चक्र जागृत होता है और अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
Chaitra Navratri 2023 कलश स्थापना विधि जानें
चैत्र नवरात्रि मां देवी को पूरी तरह से समर्पित होते हैं. नवरात्रि के पहले ही दिन घटस्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है. यह दिन बेहद खास होता है.
कलश स्थापना शुरू करने से पहले सूर्य के उदय होने से पहले उठे और मां धरती का आशीर्वाद लेते हुए, नहाकर साफ कपड़ा पहने.
जिस जगह पर कलश को स्थापित करना है उस स्थान को साफ कर लें.
लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां देवी की प्रतिमा स्थापित करें.
कपड़े पर थोड़े चावल रख ले. एक छोटी सी मिट्टी के पात्र में जौ रख दें.
उस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें.
कलश पर स्वास्तिक बना लें और उसमें अक्षत, सिक्का, साबुत सुपारी डालकर पान के पत्ते रखें. एक नारियल ले उस पर चुनरी से लपेट लें उसे कलश से बांधे.
कलश के ऊपर उस नारियल को रख लें. इसके बाद दीपक, सिंदूर, अक्षत, दही, फूल, फल आदि का आह्वान करते हुए कलश की पूजा करें.
इस दिन मां देवी की पूजा तांबा की कलश से करें
Chaitra Navratri 2023 kalash Sthapna Samagri: कलश स्थापना सामग्री
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करें. ऐसा कहा जाता है कि 33 कोटि देवी-देवता कलश में होते हैं. कलश स्थापना के लिए थोड़ी सी मिट्टी, मिट्टी का ढक्कन, कलावा, नारियल, दीपक, अक्षत, हल्दी, तिलक, फूल माला, फल, मिठाई, रंगोली के लिए आटा, मिट्टी के ढक्कन, मां की प्रतिमा या तस्वीर रखने के लिए चौकी. चौकी पर लाल या फिर पीला कपड़ा पाठ के लिए दुर्गासप्तशती पुस्तक, दुर्गा चालीसा.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से
पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्रि के के पहले दिन घरों शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करते हैं. नौ दिन तक नौ देवी की विधि विधान से आराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है. 31 मार्च 2023 को दशमी के दिन व्रत का पारण किया जाएगा.