Chaitra Navratri Maha Navami 2023 Mantras: आज 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है, इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. माप्ति हो जाएगी. धार्मिक दृष्टि से नवरात्रि के इस आखिरी दिन का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन कुथछ मंत्रों के जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस खास दिन पर मां दुर्गा के किन मंत्रों का जाप आपके जीवन की सभी समस्याओं के दिला सकता है मुक्ति
नवरात्रि महा नवमी पर मां दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप
इस मंत्र के जाप से हर कार्य में मिलती है सफलता
‘ॐ हुं फट्’
धन संबंधी परेशानियां होती हैं दूर
‘ॐ श्रीं श्रियै नम’
नवग्रह को शांत करने के मंत्र
‘ॐ नमो भास्कराय मम् सर्वग्रहाणां पीड़ा नाशनं कुरु कुरु स्वाहा।’
रोग से मुक्ति पाने के लिए मंत्र
‘ॐ परात्मन परब्रह्म मम् शरीरं, पाहि-पाहि कुरु-कुरु स्वाह’
भय का नाश करने के लिए मंत्र
‘ॐ हं हनुमते नम:’
परिवार की रक्षा के लिए मंत्र का जाप
‘ह्रीं ह्रीं ह्रीं’
माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मंत्र
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:’
बौद्धिक शक्ति बढ़ाने के लिए मंत्र
‘ॐ गं गणपतये नम:’
मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने मां सिद्धिदात्री की तपस्या करके आठ सिद्धियां प्राप्ती की थीं. माता की विधि विधान से पूजा और मंत्रों के उच्चारण से अष्ट सिद्धि और बुद्धि की प्राप्ति की जा सकती है. मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. मां के लिए पूजा स्थल तैयार करें इसके बाद चौकी पर मां सिद्धिदात्री की प्रतिमा स्थापित करें.
मां सिद्धिदात्री का ध्यान करते हुए. मां सिद्धिदात्री को प्रसाद का भोग लगाएं. माता रानी को फल, फूल आदि अर्पित करें और ज्योत जलाकर मां सिद्धिदात्री की आरती करें. अंत में पूजा समाप्त करते हुए मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद लें.