EXCLUSIVE : बेनज़ीर भुट्टो की बायोपिक करना चाहती हैं चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस शिल्पा शुक्ला, बतायी ये खास वजह
Shilpa Shukla Interview : चक दे इंडिया और बीए पास जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla) जल्द ही क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द डोर वेब सीरीज में नज़र आनेवाली हैं. उनकी इस सीरीज और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत...
Shilpa Shukla Interview : चक दे इंडिया और बीए पास जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla) जल्द ही क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द डोर वेब सीरीज में नज़र आनेवाली हैं. उनकी इस सीरीज और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत…
क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड द डोर में क्या खास लगा?
बहुत ही रोचक जॉनर है. मैं इससे पहले इस तरह की किसी थ्रिलर सीरीज का हिस्सा नहीं बनी थी. पंकज को 20 सालों से जानती हूं. जब हम एनएसडी की तैयारी कर रहे थे तब से उनकी सफलता देखकर बहुत खुशी मिलती है. मीता वशिष्ठ और आशीष विद्यार्थी के काम को पसंद करती आयी हूं तो हम सब मिलकर डिस्कस करते थे कि सीन को किस तरह से बेहतर बना सकते हैं. काफी अरसे बाद मुझे शूटिंग करने में इतना मज़ा आया. इतने अच्छे कलाकारों का साथ मिला था. मेरा किरदार इशानी नाथ काफी रोचक है. वो जेल में है लेकिन दिमाग से फ्री बर्ड है. जेल पॉलिटिक्स का वह अहम हिस्सा है.
सीरीज जस्टिस में क्या भारतीय न्याय व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं?
मैंने उस तरह से इस सीरीज को नहीं देखा. मैंने इस तरह से देखा है कि लोग जब क्राइम करते हैं तो उसके पीछे उनकी मानसिकता क्या होती है. क्यों लोग क्राइम करते हैं.
क्या आपने क्रिमिनल जस्टिस का सीजन वन देखा था?
नहीं मैंने नहीं देखा था लेकिन जब मैंने इस प्रोजेक्ट को हां कहा उसके बाद देखा. वैसे मैं डॉक्यूमेंट्री ज़्यादा देखती हूं फिक्शन नहीं लेकिन हां मुझे उनमें एक्टिंग करना पसंद है.आप दलाई लामा की शिष्या हैं उन्होंने किस तरह से आपको प्रभावित किया है
वेब सीरीज को किस तरह से अलग पाती हैं?
वेब सीरीज का जो ग्रामर है. वो नया है एक दो साल ही हुए हैं और अभी डेवेलोप करेगा. स्टोरी टेलर के लिए बहुत अच्छा वक्त है अपने किरदारों को खुल कर दिखा सकते हैं. एक्टर्स के लिए भी बहुत अच्छा वक्त है क्योंकि हर तरह के किरदार को लोग अब पसंद कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ओटीटी वर्तमान ही नहीं भविष्य भी है. यही वजह है कि अब मैं ज़्यादा से ज़्यादा काम भी करना चाहती हूं. वरना पहले एक से ही रोल मिलते थे.
आप दलाई लामा की शिष्या हैं उन्होंने किस तरह से आपको प्रभावित किया है?
अगर मैं आशावादी हूं तो उनकी वजह से हूं. वे मानवता में यकीन करते हैं और कहते हैं कि सभी मनुष्य एक हैं. उनकी वजह से मेरी एक्टिंग में भी निखार आया है क्योंकि एक्टिंग इमोशन का नाम है और उनकी टीचिंग बताती है कि सब इमोशन्स कहाँ से आते हैं.
क्या आप कुछ खास सामाजिक कार्य से भी जुड़ी हैं?
मैं वैशाली बिहार से हूं. वह 13 गांवों में एकमात्र गर्ल्स स्कूल है. वो स्कूल हमारे दिल के बहुत करीब है क्योंकि मेरी बुआजी उसी स्कूल से पढ़ी हैं. हम उस स्कूल के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं . अब वह स्कूल प्रोग्रेस कर रहा है. लड़कियां बहुत अच्छा कर रही हैं. अच्छी चीजों को होने में समय लगता है.
बीए पास जैसी बोल्ड फ़िल्म फिर आफर हुई तो करेंगी?
मैंने वो फ़िल्म बोल्ड ही वजह से नहीं कंटेंट की वजह से की थी. मेकर्स कौन है. ये भी मेरे जेहन में था. कंटेंट पर ही सब निर्भर है.
कोई किरदार जिसे करने की आपकी ख्वाइश है?
मुझे बेनज़ीर भुट्टो की बायोपिक करने की इच्छा है. कइयों का कहना है कि उनका और मेरा लुक बहुत मिलता है .
Posted By: Divya Keshri