कानपुरः चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन 26 मई को, रनवे पर एक किमी तक लगेगी एप्रोच लाइट

कानपुर चकेरी के नए टर्मिनल पर एयरफोर्स ही आईएलएस और एप्रोच लाइटें लगा रही हैं. लाइट लगाने के लिए वायुसेना को 600 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी क्षेत्रफल की जमीन की जरूरत है. जरूरत के हिसाब से जमीन मिलने पर एप्रोच लाइटों को बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2023 1:12 PM

कानपुरः चकेरी स्थित एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन 26 मई को होगा. इसी दिन से यहां पर दिन और रात दोनों समय विमान उड़ान भरेंगे. वहीं एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के 2800 मीटर के रनवे पर 1 किमी तक एप्रोच लाइट लगाई जाएगी. अभी फिलहाल 300 मीटर तक एप्रोच लाइट लगी हुई है. लाइट लग जाने से रात और कोहरे में भी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हो सकेगी.

एयरफोर्स लगाएगा लाइट

चकेरी के नए टर्मिनल पर एयरफोर्स ही आईएलएस और एप्रोच लाइटें लगा रही है. लाइट लगाने के लिए वायुसेना (Airforce) को 600 मीटर लंबी और 300 मीटर चौड़ी क्षेत्रफल की जमीन की जरुरत है. जरूरत के हिसाब से जमीन मिलने पर एप्रोच लाइटों को बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा.जिला प्रशासन ने भी जमीन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की है. बता दें चकेरी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल का शुभारंभ 26 मई को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे. अभी शहर से तीन विमान दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रहे हैं. शुरुआत में दो से तीन शहरों के लिए नई सेवाए शुरू होगी.

एक साथ रनवे पर उतर सकेगी तीन फ्लाइट

नए टर्मिनल के चालू होते ही चकेरी एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट एक समय में उतर सकेगी. मेन रनवे से टैक्सी लिंक वे होते हुए. फ्लाइट एपरान में जाकर खड़ी होंगी. अभी केवल एक ही फ्लाइट एक समय में उतर पाती है.

Also Read: कानपुर देहात: शादी में कम जेवरात लेकर पहुंचा दूल्हा…तो दुल्हन ने लौटाई बारात, जानें क्या है पूरा मामला
कानपुर का इतिहास बया करेगा हवाई अड्डा

कानपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पूरी तरह से तैयार हो गया है. जल्द ही यहां से चार की जगह नौ फ्लाइटें उड़ान भरेंगी. इनमें कनेक्टिंग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी होगी. दूधिया रोशनी में हवाई अड्डा कानपुर का इतिहास बयां करेगा. नाइट लैंडिंग सिस्टम लगने से रात में भी उड़ानें होंगी. प्रस्थान कक्ष में एक बार में 300 यात्री बैठ सकेंगे. मनोरंजन के लिए फव्वारे यात्रियों का मन लुभाएंगे. सर्कुलेटिंग एरिया में दुकानों में 300 लोग एक साथ मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकेंगे. वहीं नए टर्मिनल की बिल्डिंग के आगमन-प्रस्थान कक्ष की दीवारों पर पेटिंग्स के जरिए ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों को प्रदर्शित किया गया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version