22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, आम नागरिक बेहाल, नालियों में गंदगी के कारण मच्छरों का बढ़ा प्रकोप

चक्रधरपुर शहर की आबादी समय के साथ बढ़ रही है, लेकिन व्यवस्था आज भी वर्षों पुरानी है. नगर परिषद विकास के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत डरावना है. शहर का ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी) अभी भी दशकों पुराना है.

चक्रधरपुर शहर की आबादी समय के साथ बढ़ रही है, लेकिन व्यवस्था आज भी वर्षों पुरानी है. नगर परिषद विकास के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत डरावना है. शहर का ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी) अभी भी दशकों पुराना है. यही वजह है कि जरा सी बारिश में पूरे शहर में जल जमाव हो जाता है. कई वार्डों के लोगों को भारी परेशानी होती है. वर्तमान में शहर (नगर परिषद) की आबादी लगभग 60 हजार है.

दशकों पुरानी हैं इन मोहल्लों की नालियां

चांदमारी, तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी, ग्वाला पट्टी, शीतला मंदिर रोड, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, कपड़ा पट्टी रोड, पुरानी बस्ती, दंदासाई वार्ड संख्या पांच, वार्ड संख्या छह, वार्ड संख्या तीन, काली मंदिर रोड, एतवारी बाजार, लोकनाथ नगर, ठठेरा मुहल्ला, राजबाड़ी रोड, पंपरोड, रिटायर्ड कॉलोनी आदि.

कई जगह नालियां बनीं, लेकिन सफाई नहीं होती

शहर के पंपरोड में नयी नाली का निर्माण हो रहा है, लेकिन अबतक अधूरी है. ब्लॉक कॉलोनी से होते हुए नाली बनायी गयी है. यह जाम है. नालियों का कनेक्शन एक-दूसरे से सही तरीके से नहीं जुड़ा नहीं है. नालियों में हमेशा गंदगी रहती है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है.

मुख्य मार्ग की नालियों पर है अतिक्रमण

शहरी क्षेत्र के मुख्य मार्ग के किनारे बनीं नालियां अतिक्रमित हैं. नालियों के ऊपर दुकानें लगती है. नालियों के ऊपर स्लैब डाल कर पक्कीकरण कर दिया गया है. इस कारण नालियों की सफाई नहीं होती है. नगर पर्षद ने कई बार अतिक्रमण हटाना चाहा, लेकिन ऊपरी दबाव में काम अधूरा छोड़ना पड़ता है.

नालियों में कचरा फेंक देते हैं लोग

शहर के लोग नालियों में कचरा डाल देते हैं. नालियों की सफाई होती है, लेकिन एक-दो दिनों में कचरा भर जाता है. एनएच-75 मुख्य मार्ग के दोनों छोर पर बनीं नालियां, बाटा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कपड़ा पट्टी रोड, तंबाकू पट्टी रोड, पुरानी रांची रोड समेत शहर की लगभग वार्डों में नालियों पर अतिक्रमण है. नगर पर्षद ड्रेनेज सिस्टम के मामले में पूरी तरह फेल है.

बरसात में मुख्य मार्ग पार करना होता है मुश्किल

हर साल बारिश में तंबाकू पट्टी, कपड़ा पट्टी, बाटा रोड, ठठेरा मुहल्ला रोड, चांदमारी रोड, रिटायर्ड कॉलोनी, मुख्य मार्ग में सड़क पार करना मुश्किल होता है. आधे घंटे की बारिश से पानी भर जाता है. आम नागरिक से साथ व्यापार प्रभावित होते हैं. आसपास के घरों के लोग प्रभावित होते है. सड़कें जल्द उखड़ जाती हैं.

शहर का ड्रेनेज सिस्टम बेकार

दशकों पुराना ड्रेनेज सिस्टम काम नहीं कर रहा है. बदलाव की जरूरत है. नालियों का चौड़ीकरण हो. बरसात में लोगों को कई तरह की परेशानी से गुजरना पड़ता है. – परविंदर चौहान, समाजसेवी

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में ग्रीष्म लागुरी, तरुण व आयन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अधूरा नाली पूरी कर सफाई हो

अधूरी नालियों का निर्माण कार्य नगर पर्षद पूर्ण कराए. नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाये. अतिक्रमण कारण अधिकतर नालियां जाम की स्थिति में हैं. – राजेश प्रसाद, पंपरोड निवासी

नया ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत

शहर में नया ड्रेनेज सिस्टम की जरूरत है. शहर में गंदगी फैल रही है. नाली का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है. नगर पर्षद ड्रेनेज सिस्टम में ब्लू प्रिंट तैयार कर कार्य करे. – अभय साव, चांदमारी निवासी

नगर पर्षद को आगे आने की जरूरत

शहर की आबादी व क्षेत्रफल बढ़ रहा है. वहीं, सुविधाएं नहीं बढ़ी हैं. दशकों पुरानी नालियों से काम चल रहा है. स्थिति में सुधार के लिए नप को आगे आने की जरूरत है. – अमर शर्मा, शहरवासी

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : नक्सली घटना के बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर नये सिरे से एक्शन में रेल पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें