पश्चिमी सिंहभूम : घर में सोयी महिला को हाथी ने खींचकर बाहर निकाला, पटक कर मार डाला
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बदंगांव प्रखंड के कुनकुन गांव में हाथी ने मंगलवार की रात एक महिला (38) को पटक कर मार डाला. जानकारी के अनुसार, सीसीलिया होलोंग पूर्ति अपने घर में बेटे के साथ सोयी हुई थी.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के बदंगांव प्रखंड के कुनकुन गांव में हाथी ने मंगलवार की रात एक महिला (38) को पटक कर मार डाला. जानकारी के अनुसार, सीसीलिया होलोंग पूर्ति अपने घर में बेटे के साथ सोयी हुई थी. तभी एक हाथी ने घर में घुस कर महिला को सूंड से खींचकर बाहर लाया और पटक कर उसकी जान ले ली. हाथी को देख उसका बेटा घर में छुप गया, जिससे उसकी जान बच गयी. हाथी ने मृतका के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. सूचना मिलते ही बंदगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. बदंगांव थाना प्रभारी राहुल मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार झुंड से बिछड़ा हाथी लगातार गांव में आ रहा है. उन्होंने वन विभाग को भी सूचना दी है. लेकिन वन विभाग द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गयी है, जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग ने न ही पटाखा दिया है और न ही कोई सामग्री, जिससे हाथी आने पर उसे भगाया जा सके.
Also Read: चक्रधरपुर : बेघरों को मिलेगा पक्का मकान, जानें कैसे करें आवेदन