भुवनेश्वर में ट्रैक मरम्मत व विकास कार्य को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की चार एक्सप्रेस ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त करेगी और उसी स्टेशन से खुलेंगी.
ये ट्रेनें गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त व यहीं से खुलेंगी
-
18107 राउरकेला – जगदलपुर एक्सप्रेस रायगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी- 1 से 6 जनवरी तक
-
18108 जगदलपुर – राउरकेला एक्सप्रेस रायगढ़ से खुलेगी -2 से 7 जनवरी तक
-
18005 हावड़ा -जगदलपुर एक्सप्रेस टिटलागढ़ में यात्रा समाप्त करेगी -2 से 6 जनवरी तक
-
18006 जगदलपुर – हावड़ा एक्सप्रेस टिटलागढ़ से खुलेगी -3 से 7 जनवरी तक
दपू रेलवे की पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा एसी कोच की सुविधा
हावड़ा से शिरडी व तिरुपति और हटिया से इस्लामपुर व रांची से आनंद विहार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त स्थायी एसी कोच की सुविधा होगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने पांच जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. साथ ही ट्रेनों में स्थायी कोच जोड़ने की तिथियों की घोषणा कर दी है. इससे इन रूटों की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. ठंड के कारण ट्रेनों के एसी कोच में अधिक यात्री सफर कर रहे हैं. इसे लेकर ट्रेनों में एसी कोच में यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत होगी.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दुबिल गांव के 150 परिवार जलापूर्ति योजना से वंचित, नाला का पानी पीते हैं ग्रामीण