चक्रधरपुर : शादी का दबाव देने पर की थी प्रेमिका की हत्या, पकड़ा गया
पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के कुकुरमुरवा जंगल में हुई महिला की हत्या का उदभेदन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार युवक नीरज मेहता पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के कुकुरमुरवा जंगल में हुई महिला की हत्या का उदभेदन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार युवक नीरज मेहता पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह गांव का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर बरामद किया गया. महिला की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी थी. यह जानकारी एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के खामडीह निवासी 35 वर्षीय चिंता देवी (पति अनिल मेहता) की हत्या कर कुकुरमुरवा जंगल में शव फेंक दिया गया था. शव 29 अक्तूबर को बरामद हुआ. कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी गठित की गयी थी. टीम ने सबसे पहले महिला का मोबाइल बरामद किया. अनुसंधान में पता चला कि नीरज मेहता व चिंता देवी के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतका तीन बच्चों की मां थी. चिंता देवी ने नीरज को महिला मंडल से 60 हजार लेकर दिया था. वह उस पैसे को देने व शादी के लिए नीरज पर दबाव बना रही थी. नीरज इससे परेशान हो गया. वह चिंता देवी को बहला-फुसलाकर लावालौंग के कुकुरमरवा घाटी के घने जंगल में ले आया. यहां अपने साथी के साथ मिलकर चिंता देवी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. ताकि उसकी पहचान ना हो सके. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. एसआइटी में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी अविनाश कुमार, एसआइ रामाशीष शुक्ला सहित आइआरबी व थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
Also Read: चक्रधरपुर : एक ही रात में तीन बाइकों की चोरी, दो बरामद, छेड़खानी के आरोप में एक वृद्ध गिरफ्तार