चक्रधरपुर: गोलमुंडा फाटक के पास माइनिंग ने की छापेमारी, बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग में गोलमुंडा रेल फाटक के पास खनन विभाग ने छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 6:08 AM

सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग में गोलमुंडा रेल फाटक के पास खनन विभाग ने छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं दो ट्रैक्टर चालकों को हिरासत में लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि बालू गुदड़ी के कारो नदी से खनन कर लाया जा रहा था. खनन विभाग की कार्रवाई से क्षेत्र के बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. मालूम हो कि सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग में रातभर बालू लदे वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं. ट्रैक्टर, डंपर व हाइवा की मदद से बालू का परिवहन कराया जाता है. माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने सूचना पर रात में ढाई से तीन बजे के बीच छापेमारी की. छापेमारी की जानकारी मिलते ही पीछे चल रहे दर्जनभर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को सड़कों से हटा लिया गया.

Also Read: चक्रधरपुर : एक ही रात में तीन बाइकों की चोरी, दो बरामद, छेड़खानी के आरोप में एक वृद्ध गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version