Jharkhand News: शेयर मार्केट में मोटी कमाई का लालच पड़ा भारी, सोनुआ के सरकारी शिक्षक से 49 लाख रुपये की ठगी
15 लाख रुपये लेने के बाद गुरु चरण महतो एक दिन मुझे चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास स्थित मोदी केयर ऑफिस ले गये. यहां नोवामुंडी निवासी धनौज केराई, चाईबासा निवासी लाला धनवा, सरायकेला-खरसावां के कोलेबिरा निवासी राधेश्याम महतो, चक्रधरपुर निवासी प्रेम शंकर प्रमाणिक और नेहा गुप्ता से मेरी मुलाकात करायी.
चक्रधरपुर, रविशंकर मोहंती. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक सरकारी शिक्षक से 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शेयर मार्केट में निवेश से मोटी कमाई का प्रलोभन देकर यह धोखाधड़ी हुई है. सरकारी शिक्षक संजीव कुमार महतो ने सोनुआ थाना में एक पशु चिकित्सक सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सोनुआ थाना अंतर्गत हाड़ीमारा गांव के संजीव कुमार महतो चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सरकारी स्कूल माध्यमिक विद्यालय लौड़िया में शिक्षक हैं.
इस तरह हुई ठगी
उन्होंने सोनुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कराईकेला थाना अंतर्गत छोटा टेंटाईपदा गांव निवासी गुरुचरण महतो ने झांसे में लेकर शेयर मार्केट के नाम पर अक्टूबर 2021 से तीन किस्त में 5-5 लाख रुपये लिये. 15 लाख रुपये लेने के बाद गुरु चरण महतो एक दिन मुझे चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास स्थित मोदी केयर ऑफिस ले गये. यहां नोवामुंडी निवासी धनौज केराई, चाईबासा निवासी लाला धनवा, सरायकेला-खरसावां के कोलेबिरा निवासी राधेश्याम महतो, चक्रधरपुर निवासी प्रेम शंकर प्रमाणिक और नेहा गुप्ता से मेरी मुलाकात करायी.
Also Read: नक्सलियों ने शहीद सप्ताह को लेकर कोल्हान के सोनुवा व टुनिया बाजार में लगाया पोस्टर-बैनर, लोगों में दहशत
चार सादे कागज पर करवा लिये हस्ताक्षर
इस दौरान सभी ने मुझे और पैसा जमा करने को कहा. इनमें से एक राधेश्याम महतो ने बताया कि वह बैंककर्मी है. उसने मुझसे चार सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करवाये. इसके कुछ दिन बाद भारतीय स्टेट बैंक कदमा शाखा से 7 जनवरी 2022 को 15 लाख रुपये आये. इसके बाद मेरे खाते में आये पैसे को धनोज केराई के खाता में फोन पे (Phone Pay) और योनो ऐप (YONO App) से ट्रांसफर करवा लिया.
कुल 49 रुपये की धोखाधड़ी
धनोज केराई के मोबाइल फोन पर संपर्क कर मैंने मुनाफे के पैसे मांगे, तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया. सभी ने मिलकर कुल 49 लाख रुपये की मुझसे धोखाधड़ी की. मैंने उन सभी लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई मुझे सही जवाब नहीं मिला है. गुरु चरण महतो, धनौज केराई, लाला धनवा, राधेश्याम महतो, प्रेम शंकर प्रमाणिक एवं नेहा गुप्ता ने धोखा देकर मेरे पैसे हड़प लिये.
पशु चिकित्सक है गुरु चरण महतो
कराईकेला थाना अंतर्गत छोटा टेंटाईपदा गांव निवासी गुरु चरण महतो पशु चिकित्सक हैं. वर्तमान में वे सरायकेला-खरसावां जिला के बड़ाबंबो में पशु चिकित्सक के रूप में काम करते हैं.
Also Read: Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में PLFI नक्सली एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू समेत 8 गिरफ्तार, कई असलहे भी बरामद
पश्चिमी सिंहभूम में करोड़ों की धोखाधड़ी
पश्चिमी सिंहभूम जिले में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की धोखाघड़ी हो चुकी है. जानकार बताते हैं कि 5 से 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है. इनका नेटवर्क पूरे जिले में फैला है. पहले लोगों को प्रलोभन दिया जाता है, फिर झांसे में लेकर उसकी मेहनत की कमाई गटक जाते हैं.
चाईबासा की सरकारी शिक्षिका से 67.71 लाख की धोखाधड़ी
चाईबासा निवासी सरकारी शिक्षिका सुखमती बारी से 67.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है. शिक्षिका चाईबासा स्थित मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ाती हैं. उन्होंने गिरोह के सदस्यों के खिलाफ चाईबासा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही जांच : एसपी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने कहा है कि सोनुवा थाना में शिक्षक द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.