पश्चिमी सिंहभूम में पोड़ाहोट एसडीओ ने बालू लदा 5 हाइवा किया जब्त, माफियाओं में हड़कंप
पश्चिमी सिंहभूम में पोड़ाहोट एसडीओ ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हाइवा जब्त किया गया है. इसकी सूचना खनन और डीटीओ विभाग को भी दी गई है. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापेमारी की खबर सुन एक हाइवा चालक बीच रास्ते में ही बालू गिराकर फरार हो गया.
पश्चिमी सिंहभूम की पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 हाईवा को जब्त किया है. दरअसल, ओडिशा के फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत पर पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने एक्शन लिया. शुक्रवार रात एसडीओ ने चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते 5 हाईवा को पकड़ा और उसे जब्त कर सोनुवा थाना ले गई.
खनन और डीटीओ विभाग को दी गई सूचना
चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा को गुप्त सुचना मिली कि गोइलकेरा की तरफ से बालू लदा हाइवा आ रहा है. सूचना मिलते ही एसडीओ रीना हांसदा ने चक्रधरपुर-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर छापामारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में बालू लदे 5 हाइवा को पकड़ा गया. फिलहाल, सभी वाहनों को जब्त कर सोनुवा थाना में रखा गया है. साथ ही खनन और डीटीओ विभाग को सूचना भी दी गई है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की यह अवैध बालू है या नहीं. इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
एसडीओ ने क्या कहा
पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि ओडिशा के फर्जी चालान पर अवैध बालू खनन मामले में लगातार शिकायत आ रही थी. सूचना पर शुक्रवार रात कार्रवाई करते हुए 5 हाइवा पकड़ा गया. जेएच 16ए-9467, जेएच 05बीडी – 8944, जेएच 16ए-9469, जेएच 06एल – 3272, जेएच 16ए-7259 पर आगे की कारवाई के लिए जिला खनन और जिला परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है, इसकी जांच होगी.
एसडीओ की छापामारी के बाद बीच रास्ते में बालू गिराकर भागा हाइवा
चक्रधरपुर गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर अवैध बालू के खिलाफ एसडीओ रीना हांसदा की छापामारी अभियान शुक्रवार रात चलाई जा रही थी. इसकी सूचना बालू माफियाओं को होने के बाद हड़कंप मच गया. छापेमारी की खबर सुनकर बालू लेकर आ रहे एक हाइवा चालक ने चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के पुसालोटा गांव के समीप गुटूसाई जाने वाले सड़क पर बालू को गिरा दिया और हाइवा लेकर फरार हो गया. इस बात की खबर एसडीओ को होने के बाद शनिवार सुबह नगर परिषद के कर्मचारियों ने बालू की जांच पड़ताल कर गिरे बालू को जब्त कर लिया.
Also Read: झारखंड की बालू उठा रहे ओडिशा के लीजधारक, गरीब परेशान और माफिया हो रहे मालामाल