Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बड़े भाई ने बतायी वजह

Jharkhand News: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर एक 24 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर शनिवार की सुबह मौत हो गई. चक्रधरपुर थाना की पुलिस एवं आरपीएफ के जवान घटनास्थल पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | September 24, 2022 5:44 PM

Jharkhand News: मुंबई-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर एक 24 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर शनिवार की सुबह मौत हो गई. चक्रधरपुर थाना की पुलिस एवं आरपीएफ के जवान घटनास्थल पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि ट्रेन से टक्कर होने के कारण ब्रजेश का शरीर दो हिस्सों में बंट गया था. मृतक ब्रजेश के बड़े भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि ब्रजेश 3 दिन पहले आजमगढ़ से चक्रधरपुर लौटा था. इसके बाद आज उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

ट्रेन से टकरा जाने के कारण हुई मौत

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के नेपाली पाड़ा निवासी ब्रजेश कुमार यादव शनिवार की सुबह घर से निकल कर घूमने चला गया था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन ब्रजेश का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद करीब 12:00 बजे पुलिस ने मृतक के भाई संजय कुमार यादव को ब्रजेश की मौत की खबर दी. पुलिस ने डाउनलाइन पोल संख्या 311/2-4 के बीच में पड़े ब्रजेश के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. ट्रेन से टक्कर होने के कारण ब्रजेश का शरीर दो हिस्सों में बंट गया था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सड़क हादसे में हवलदार की मौत, वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कुचला

नशा के कारण ट्रेन से टकराया

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक ब्रजेश के बड़े भाई संजय कुमार यादव ने बताया कि ब्रजेश 3 दिन पहले आजमगढ़ से चक्रधरपुर लौटा था. इसके बाद आज उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. संजय ने बताया कि छोटा भाई नशा करता था. इसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

Also Read: Jharkhand News: रांची में बड़ा हादसा टला, ट्रांसमिशन टावर गिरने से कार-ट्रक क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

रिपोर्ट : रवि मोहंती, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version