चक्रधरपुर : झाड़ियों में घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

सोनुआ-गोइलकेरा मार्ग पर टुनिया मुंडासाई गांव के पास तेज रफ्तार बाइक स्किड करने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह करीब 11.00 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2023 11:00 AM

सोनुआ-गोइलकेरा मार्ग पर टुनिया मुंडासाई गांव के पास तेज रफ्तार बाइक स्किड करने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह करीब 11.00 बजे की है. मृतकों की पहचान सोनुआ थाना के काशीबाड़ी बुरुसाई टोला के अर्जुन मेलगांडी (19) व गोइलकेरा थाना घोड़ाडुबा गांव निवासी रघुवीर बोदरा (22) के रूप में की गयी. घायल युवक टोकलो थाना के मोराडीह निवासी मंगल सिंह मुंडा के 16 वर्षीय पुत्र कृष मुंडा के रूप में की गयी. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कृष मुंडा का इलाज सोनुआ सीएचसी में चल रहा है. कृष बाइक के सबसे पीछे बैठा था.

जानकारी के अनुसार अर्जुन मेलगांडी व रघुवीर बोदरा एक ही बाइक से गोइलकेरा से सोनुआ आ रहे थे. रास्ते में कृष मुंडा लिफ्ट लेते हुए बाइक पर सवार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक काफी तेज रफ्तार से आ रही थी. मुंडासाई के पास तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क से दूर झाड़ियों में जा गिरी. इसमें दोनों युवकों की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा कृष गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस ने तीनों को सोनुआ सामुदायिक अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने अर्जुन व रघुवीर को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. सोनुआ के थाना प्रभारी सोहनलाल ने अभिभावकों से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं देने की अपील की है.

Also Read: चक्रधरपुर : अस्पताल बनकर तैयार, पर जनता को लाभ नहीं, दो साल से चिकित्सा सुविधा ठप

Next Article

Exit mobile version