12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : एक ही रात में तीन बाइकों की चोरी, दो बरामद, छेड़खानी के आरोप में एक वृद्ध गिरफ्तार

मनोहरपुर और चिरिया थाना से एक ही रात में तीन मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. पुलिस की तत्परता से दो बाइक बरामद कर ली गयी.

मनोहरपुर और चिरिया थाना से एक ही रात में तीन मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. पुलिस की तत्परता से दो बाइक बरामद कर ली गयी. टिमरा से चोरी गयी बाइक बरामद नहीं हो सकी है. जानकारी के मुताबिक बदमाश ने शुक्रवार रात में सबसे पहले केंदुसाईं से प्रदीप महतो की बाइक चोरी कर ली. उस बाइक को ढीपा में छोड़ दिया. जबकि ढीपा निवासी राजा महतो की बाइक भी चोरी कर ली. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. राजा महतो की बाइक को चिरिया थाना के टिमरा गांव के पास छोड़ दिया. टिमरा गांव निवासी प्रधान चेरवा की बाइक भी चोरी हो गयी.

छेड़खानी के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार

सोनुआ पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर लड़की से आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में 62 वर्षीय जंतोर लागुरी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. जंतोर लागुरी देवांवीर गांव के टोपासाई टोला का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक देवांवीर गांव के टेपासाई टोला में 30 नवंबर को लड़की अपने चाची के घर के बाहर बैठी थी. इसी दौरान गांव के जंतोर लागुरी लड़की के साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगा. पीड़िता की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले. परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. एक दिसंबर को सोनुआ थाना में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Also Read: चक्रधरपुर : 11 बच्चे मलेरिया से पीड़ित, 8 कुपोषण के शिकार, दो बच्चों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें