झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को आदिवासी समन्वय समिति ने चक्रधरपुर में आदिवासी एकता रैली निकाली. इस पैदल रैली में हो, उरांव, संताल, मुंडा, भूमिज और सरदार समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर आदिवासी एकता का परिचय दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे आदिवासी मित्र मंडल पोटका के प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मालार्पण कर की गयी. रैली में पारंपरिक दामा-दुमेंग बजाते व नाचते-गाते आदिवासी समुदाय के लोगों ने जोर-शोर से नारे लगाये. जिसमें भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, के साथ ही झारखंड के आंदोलनकारी अमर रहे शामिल थे. रैली मानकी-मुंडा सभागार के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई.
रैली में आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने-अपने पारंपरिक परिधान पहने हुए थे. कार्यक्रम में विजय सिंह गागराई, सोमनाथ कोया, सत्यजीत हेम्ब्रोम, पंकज बांकिरा, रवीन्द्र गिलुवा, दया सागर केराई, अर्जुन मुंडा, मधु डांगिल, गणेश कुदादा, मंजू हेस्सा, हेमंत सामड, बहादुर उरांव, विशाल मुंडा, नीतिमा जोंको, समीना गागराई, मदन बोदरा आदि शामिल थे.
Also Read: चक्रधरपुर रेल मंडल में 28 सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजरों का ट्रांसफर, देखें पूरी LIST