चक्रधपुर में कर्ज के जंजाल ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, गोल्डन ओपस स्कूल के संचालक ने की आत्महत्या
पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में एक हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. वजह बनी कर्ज. 36 वर्षीय संदीपन चौधरी ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. वह दंदासाई वार्ड संख्या 5 में गोल्डन ओपस स्कूल का संचालक था. आत्महत्या के पीछे की वजह अत्यधिक कर्ज ही बताया जा रहा है.
पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में एक हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. वजह बनी कर्ज. 36 वर्षीय संदीपन चौधरी ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. वह दंदासाई वार्ड संख्या 5 में गोल्डन ओपस स्कूल का संचालक था. आत्महत्या के पीछे की वजह अत्यधिक कर्ज ही बताया जा रहा है. हालांकि वह कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक दंदासाई वार्ड संख्या 5 में इंगलिश मीडियम स्कूल गोल्डन ओपस के संचालन के साथ संदीपन चौधरी जमीन का भी कारोबार करता था. इस सिलसिले में वह कईयों से कर्ज ले रखा था. लेकिन कर्ज के पैसा चुका नहीं पा रहा था. जिस कारण उसने अपने पंप रोड अली कॉटेज स्थित आवास में दोपहर में आत्महत्या कर लिया. दिन के करीब तीन बजे उसके घर वालों ने उसे फंदे से लटका देखा. संदीपन ने अपनी बहन के कमरे में सीलिंग फैन में रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह फंदा डालने से पहले अपने हाथ के नस और गला को भी काट लिया था. मालूम रहे कि निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल का नाम बदल कर गोल्डन ओपस के नाम से संचालित किया जा रहा था. मृतक की बहन और पत्नी के बयान पर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
Also Read: रांची विश्वविद्यालय के छात्रों की लगभग एक लाख डिग्रियां पेंडिंग, जानें क्या है वजह
सुबह से भाई को आ रहे थे कई कॉल
मृतक की बहन सर्वेष्टा शुक्ला ने बताया कि बुधवार की सुबह से ही भाई को कई कॉल आ रहे थे. उसे पैसे लौटाने की धमकी दी जा रही थी. बहन ने बताया कि विगत करीब 6 महीने से कोई उसे पैसे नहीं देने पर समाज में बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था. उसने कहा कि जमीन के लिए वह पैसे ले रखा था. बुधवार की सुबह पैसे मांगने एक व्यक्ति घर पर आया और मेरे सामने की धमकी देकर गया कि संदीपन को बाहर देखने पर जान से मार देंगे. बुधवार को पैसे लौटाने का वादा था, लेकिन वह पैसे नहीं लौटा रहा है.
पत्नी भी उसी स्कूल में है शिक्षिका
बहन ने बताया कि दोपहर में जब मैंने भाई को फंदे पर झूलते देखा तो भाभी के साथ मिल कर उतारा और रेलवे अस्पताल लेकर पहुंची. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बहन ने बताया कि संदीपन ने अपनी पत्नी को गोल्डन ओपस ले जा कर छोड़ा था. वह वहां शिक्षिका थी. फिर वह वापस घर लौट आया था. जब पत्नी घर लौटी तो पति को फंदे से झूलते देखी, जिसके बाद मृतक के बहन को बुलाया गया. बहन सर्वेष्टा शुक्ला ने बताया कि राजू सिंह नामक व्यक्ति सुबह धमकी दिया था. जिसके बाद से भाई काफी डिस्टर्ब था.