15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर अलर्ट रहे अधिकारी : डीएम

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने चक्रवाती तूफान अम्फान से आम जनमानस व पशु आदि के बचाव को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया है.

कटिहार : जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने चक्रवाती तूफान अम्फान से आम जनमानस व पशु आदि के बचाव को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि को इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मंगलवार से 21 मई तक कटिहार जिला में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे आम जनमानस, पशु आदि इससे प्रभावित हो सकते है. इस संभावित तूफान के प्रभाव को नियंत्रित, शिथिल करने के निमित्त आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित किया जाना जरूरी है. सर्वसाधारण, जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें, जिससे चक्रवाती तूफान, अतिवृष्टि की आशंका होने पर पेड़ों के नीचे तथा कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण न लें. यदि आवश्यक कार्य न हों तो तूफान के दौरान घर से बाहर न निकलें.

सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार, जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया जाये एवं एंबुलेंस को चालू हालत में रखा जाये. अस्पतालों में चिकित्सकों एवं अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष 06452-239025, 239026 हमेशा चालू है. प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित कर लिया जाये, ताकि आपात स्थिति में त्वरित आवश्यक सहायता के लिए संपर्क किया जा सके. प्रखंड व अंचल स्तर पर राहत एवं बचाव दल गठित कर उन्हें सतर्कता की स्थिति में रखा जाये. सभी पदाधिकारी अपना-अपना संपर्क सूत्र यानी मोबाइल चालू हालत में रखेंगे. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कटिहार अपने विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचारित करेंगे, ताकि आपात स्थिति (विद्युत प्रवाहित तार-खंभा आदि टूटने या गिरने पर) में तुरंत प्रभावित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बंद किया जा सके.

दलपति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने की निंदा

कटिहार : कोरोना के खिलाफ जंग में भागीदारी निभा रहे कोरोना वारियर्स दलपति सुजीत पासवान को फोन पर अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई द्वारा अपशब्द कहे जाने पर कर्तव्य वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सह जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य अरुण कुमार चौबे एवं अर्पिता प्रकाश ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इस घटना को संज्ञान लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में हुक्मरानों की अभद्र, असहनशील और असभ्य भाषा संयमित और स्वस्थ लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाती जा रही है. वर्तमान परिदृश्य में बिगड़े बोल एक दुखद सबब है. सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर तमाम प्रयासों के बावजूद दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है. एससी-एसटी जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य द्वय ने बताया की इस संबंध में दलपति सुजीत पासवान से मिलकर पूरी घटना की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत हर संभव मदद उन्हें पहुंचाया जायेगा.

ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को टीका देने का काम शुरू, पशु टीकाकरण अभियान पर जाते पशु चिकित्सा कर्मी

हसनगंज : प्रखंड क्षेत्र में पशुओं को ब्रूसेलोसिस रोग से बचाव के लिए पशु चिकित्सालय केंद्र महमदिया में मंगलवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. इस संदर्भ में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार प्रवीण ने बताया कि पशु स्वास्थ्य और उत्पादन संस्थान पटना व जिला पशुपालन पदाधिकारी की ओर से चार से आठ महीने तक के गाय व भैंस के बच्चे में होनेवाली संक्रामक ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. पशुओं के कम उम्र में ये रोग तेजी से फैलता है. यह रोग ब्रूसेला नामक जीवाणु से फैलता है. जो पशुओं के साथ पशुपालक को भी अपने संक्रमण के चपेट में ले लेता है. मवेशियों के बांझपन, गर्भपात व दूध की कमी इस रोग के प्रमुख लक्षण है. टीकाकरण अभियान में कर्मियों को पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी. प्रखंड क्षेत्र में 11 सौ टिका का डोज प्राप्त हुए है. बताया कि टीकाकरण अभियान प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में एक साथ निजी टीकाकर्मियों की मदद से की जायेगी. इस अवसर पर चिकित्साकर्मी वीएस कुमार, मुकेश कुमार मंडल, विनोद कुमार, विशाल महतो, गौरव कुमार, राम कुमार, रमेश मंडल, सुरेश मंडल, गोवर्धन महतो सहित पशुपालक मौजूद थे.

क्वारेंटिन सेंटर का मुखिया ने लिया जायजा

आबादपुर : थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत स्थित क्वारेंटिन सेंटर, मध्य विद्यालय कोताहार का मुखिया शबनम आरा ने मंगलवार को जायजा लिया. इस दौरान मुखिया ने विद्यालय के कमरों, शौचालय तथा रसोई घर का बारी-बारी से भ्रमण किया. मौके पर मुखिया ने सेंटर प्रभारी जगदीश राम को आवश्यक निर्देश व सुझाव दिये. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का हालचाल जाना तथा प्रवासियों को दिये जा रहे भोजन व नाश्ते के बारे में जायजा लिया. मौके पर मुखिया ने प्रवासियों से संयम बरतने की अपील की. बतातें चलें कि इस सेंटर में कुल 70 प्रवासियों को क्वारेंटिन कर रखा गया है. ये सभी प्रवासी मजदूर मुंबई एवं दिल्ली से लाये गये हैं. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नजीरुद्दीन उर्फ डोमा एवं आबादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

कुम्हड़ी पंचायत में डीलर के अनाज घपला से उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट रहाग्रामीणों की शिकायत पर आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के नाम पर मामले को रफा दफा ले देकर आवेदक को कहने का आरोप प्रवेश राय4 कदवाप्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत के डीलर शिवनारायण साह द्वारा उपभोक्ताओं की खाद्य सामग्री में प्रति उपभोक्ता दो किलो अनाज की कटौती एवं सरकार के निर्धारित खाद्य सामग्रियों के मूल्यों से अधिक राशि वसूल किये जाने को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायत के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी डीलर के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होता देख उपभोक्ता हताश हैं. जानकारी के अनुसार कुम्हड़ी पंचायत में 13 वार्ड है. इन 13 वार्डों में लगभग 2500 परिवार राशन कार्ड धारी है, जिन्हें प्रतिमाह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा खाद्य सामग्री दिया जाना आश्चर्य का विषय है कि इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं, जहां के एकलौता जन वितरण प्रणाली के दुकान है, जिनके डीलर शिवनारायण साह हैं, जबकि अन्य पंचायतों में अधिकांशत तीन से चार वार्ड पर एक डीलर की नियुक्ति की गयी है.

इसके वनिस्पत कुम्हड़ी पंचायत के 13 वार्डों के लिए एक डीलर का होना एक बड़ा सवाल है. ऐसी स्थिति में डीलर के दुकान से एक से डेढ़ किलोमीटर के परीक्षेत्र से उपभोक्ताओं का डीलर के दुकानों में आना और अत्यधिक भीड़ होने के कारण अपने घर पुन: वापस चला जाना यह आम बात रही है. ऐसे में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कुम्हड़ी पंचायत के उपभोक्ता विदेशी दास, पंकज कुमार, रेखा देवी, दीपक दास, सुबोध दास, मुन्ना शर्मा, चेतु दास, परमानंद दास, पप्पू शर्मा, मुकेश दास, विनोद यादव, छोटेलाल दास, रघुनाथ दास ने बताया कि इस पंचायत में एक ही डीलर शिवनारायण साह है, जिनका अपना कानून और अपनी मनमर्जी चलती है. विदित हो कि उक्त डीलर के द्वारा उपभोक्ताओं लॉकडाउन अवधि में दो किलो अनाज प्रति उपभोक्ता काटे जाने एवं सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल किये जाने के विरुद्ध कुम्हड़ी पंचायत के उपभोक्ताओं ने स्थानीय पदाधिकारी से लेकर जिला प्रशासन तक इस बात की लिखित शिकायत करते हुए डीलर के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग गत 9 मई को किए जाने के कई दिनों बाद भी कार्रवाई न होता देख उपभोक्ताओं ने कदवा प्रखंड मुख्यालय सन्निकट अवस्थित कुम्हड़ी पंचायत भवन में डीलर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए इंसाफ की मांग 14 मई को किया.

आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के नाम पर की खानापूर्ति

उपभोक्ताओं के धरना प्रदर्शन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उलटे ढाक के के तीन पात हुआ. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में अजय मंडल 15 मई को प्रखंड कार्यालय कदवा स्थित अपने कार्यालय में आवेदन करता विदेशी दास को अपने कार्यालय दूरभाष पर बुलाया और एक कोरे कागज को बढ़ाते हुए विदेशी दास को दस्तखत बनाने तक की बात कह डाली. इतना ही नहीं आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में अजय मंडल ने डीलर से ले देकर मामले को रफा-दफा करने का भी बात कहा. बताते चलें कि शिवनारायण साह ना केवल कुम्हड़ी पंचायत के डीलर हैं. वरन महम्मदपुर पंचायत के विभिन्न 4 वार्डों के डीलर नूतन कुमारी की भी सामग्रियों का वितरण पिछले कई वर्षों से कुम्हड़ी पंचायत में ही करते आ रहे हैं. इस दिशा में महमदपुर पंचायत के उपभोक्ताओं का कहना है।कि यह सामग्री का वितरण कुम्हड़ी पंचायत अंतर्गत करते हैं. नूतन कुमारी जिनके नाम से अनुज्ञप्ति हैं. उसे हम लोग पहचानते तक नहीं. ऐसे में एक पंचायत से दूसरे पंचायत जाकर सामग्रियों का उठाव करना अत्यधिक कठिनाई का कार्य है. इस बात को भी लेकर मोहम्मदपुर के उपभोक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर डीलर के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई नहीं हुआ तो हम उपभोक्ता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.

कहते हैं डीएसओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी

कदवा प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अजय मंडल ने दूरभाष पर कहा कि प्रखंड अंतर्गत ऐसे कई पंचायत है. जहां डीलर की बहाली रिक्त है. लॉक डाउन समाप्ति के बाद जल्द ही डीलर के बहाली की जायेगी. बहरहाल जो भी हो उक्त डीलर के विरुद्ध कार्रवाई न होता देख उपभोक्ता हताश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें