बांका : जिले में आगामी 22 मई तक बारिश की संभावना है. इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा साप्ताहिक मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के तट पर आज चक्रवार्ती तूफान अंफान साईक्लोन बनकर टकराने वाला है. जिसके प्रभाव से आगामी 22 मई तक मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 20-30 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवा बहने की संभावना है.
इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक जुबिली साहू ने बताया है कि ऐसे समय में किसान दो दिनों तक किसी भी फसल की सिंचाई एवं दवा का छिड़काव न करें, एवं बाहर रखे फसल को सुरक्षित जगह पर रखने की सलाह दी गयी है. वहीं मूंग के खेतों में जलजमाव नहीं होने देने की सलाह दी गयी है. उधर केवीके प्रधान डा. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया है कि वर्तमान समय में किसान बिचड़ा की नर्सरी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए भूमि की तैयारी वर्मीकम्पोस्ट डालकर शुरु की जा सकती है. बिचड़ा बुआई से पूर्व बीज का उपचार करना जरुरी है. सीधी बुआई के लिए भूमि को समतल करने के लिए लेजर लैंड लैवलर का उपयोग कर सकते हैं. लगाये गये मूंग में यदि पति छेदक लगना शुरु हो गया है तो उसमें 2 मिली प्रोफेनोफास को एक लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें, वहीं पशुओं की देखरेख में पशुपालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है.